शहर में अब सिर्फ चार मुक्तिधामों में कोविड प्रोटोकॅाल से अंतिम संस्कार, आधा दर्जन बंद

शहर में अब सिर्फ चार मुक्तिधामों में कोविड प्रोटोकॅाल से अंतिम संस्कार, आधा दर्जन बंद
X
नगर निगम ने कोरोना संक्रमण से मौत के बाद ऐसे शवों के अंतिम संस्कार के लिए राजधानी में दर्जनभर से ज्यादा मुक्तिधाम बनाए थे इनमें से आधा दर्जन मुक्तिधामों को बंद कर दिया है। अब शहर में सिर्फ चार मुक्तिधामों में ही कोविड प्रोटोकाूल के तहत कोरोना से दिवंगतों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था रहेगी।

नगर निगम ने कोरोना संक्रमण से मौत के बाद ऐसे शवों के अंतिम संस्कार के लिए राजधानी में दर्जनभर से ज्यादा मुक्तिधाम बनाए थे इनमें से आधा दर्जन मुक्तिधामों को बंद कर दिया है। अब शहर में सिर्फ चार मुक्तिधामों में ही कोविड प्रोटोकाूल के तहत कोरोना से दिवंगतों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था रहेगी। इनमें देवेंद्रनगर मुक्तिधाम, मारवाड़ी श्मशानघाट, एम्स हास्पिटल के पास टाटीबंध स्थित मुक्तिधाम और शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड के गोकुलनगर धाम में अलग से व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।

वैश्विक महामारी कोरोना का खौफ धीरे-धीरे राजधानी रायपुर में कम होता जा रहा है। नगर निगम द्वारा शहर के अलग-अलग इलाके में कोरोना संक्रमितों के अस्थायी उपचार के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर को जहां मरीजों की संख्या घटनेे की वजह से बंद कर दिया गया है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से हो रही बेतहाशा मौताें को देखते हुए दस जोन के अलावा नवा रायपुर में भी ऐसी लाशों के अंतिम संस्कार के लिए अलग से मुक्तिधाम बनाने की नौबत आई।

जोन 2 इलाके के मौदहापारा कब्रिस्तान में पहली बार अलग से कोरोना दिवंगत के अंतिम संस्कार के लिए शेड बनाए गए। वही सड्डू श्मशानघाट में पहली बार अलग से शेड लगाकर कोरोना से होने वाली मौत के मामले में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई। देवेंद्रनगर मुक्तिधाम में अभी भी 3 शेड इसके लिए अलग से रिजर्व रखे गए हैं। नगर निगम के आधा दर्जन कर्मचारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी पहले की तरह चल रही है।

मोवा, सड्डू, फुंडहर, शंकरनगर से भी व्यवस्था हटाई

शहर के आउटर वार्डों में कोरोेना से होने वाली मौत को देखते हुए निगम प्रशासन ने अस्थायी तौर पर मोवा, सड्डू, जोरा, फुंडहर, शंकरनगर, नवा रायपुर में अलग से शेड बनाकर कोरोेना संक्रमित मरीजों की माैत के बाद अंतिम संस्कार के लिए अलग से व्यवस्था बनाई। संक्रमण कम होने के बाद यह व्यवस्था हटा ली गई है।

चार मुक्तिधामों में व्यवस्था

शहर के चार अलग-अलग मुक्तिधामों को कोविड प्रोटोकाॅल के तहत संक्रमितों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षित रखा गया है। बाकी मुक्तिधामों में यह व्यवस्था बंद कर दी गई है।


Tags

Next Story