G-20 conference : विदेशी मेहमान देखेंगे छत्तीसगढ़िया संस्कृति, चकाचक हो रहा नवा रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन जी-20 सम्मेलन (G-20 conference)18-19 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। जी-20 सम्मेलन का आयोजन नवा रायपुर (Nava Raipur) स्थित एक निजी होटल में प्रस्तावित है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नवा रायपुर में आयोजन स्थल के आसपास साफ सफाई के साथ रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ विदेशी मेहमानों को जहां ठहराया जाना है, उन स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हों, इस बात की कवायद में पुलिस (police)अफसर अभी से जुट गए हैं।
हालांकि अभी तय नहीं है कि कार्यक्रम के बाद विदेशी मेहमानों को कहां-कहां की सैर कराई जाएगी। रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के मुताबिक जी-20 सम्मेलन में वित्त कार्य समूह की बैठक में शामिल होने 20 से f ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होने के लिए आ रहे हैं। सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के लिए उनके प्रोटोकाल के हिसाब से स्वागत की तैयारी की जा रही है। रायपुर में आयोजित होने वाले जी- 20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को छत्तीसगढ़ की झलक मिले, इसके लिए अलग से स्टाल लगाए जाएंगे।
नवा रायपुर की साज-सज्जा में जुटा स्थानीय प्रशासन
राजधानी में आयोजित सम्मेलन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन नवा रायपुर की साज सज्जा में जुट गया है। विदेशी मेहमान जिन रास्तों से होकर गुजरेंगे, उन रास्तों की साफ-सफाई कराने के साथ चौराहों की रंगाई पोताई का काम किया जा रहा है। इसके साथ जिन जगहों के होर्डिंग टूट गए हैं, उन जगहों के होर्डिंग को ठीक किया जा रहा है।
विजिट कराने का निर्णय केंद्र निर्धारित करेगा
रायपुर में आयोजित जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आने वाले विदेशी मेहमानों को किन स्थानों की सैर करने के लिए ले जाना है, इस बात का निर्णय एमएचए तय करेगा। सम्मेलन में शामिल होने आने वाले विदेशी मेहमानों को किन स्थानों की सैर पर ले जाया जाएगा, इसे लेकर अफसरों के पास अब तक किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं आई है। अफसरों के मुताबिक दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होने के बाद रायपुर में आयोजित जी-20 सम्मेलन के लिए विस्तृत कार्यक्रम तय हो सकता है।
G-20 conference, conference,Nava Raipur,police,Raipur news in hindi, Raipur news, Raipur news hindi, Raipur news live, Raipur news today live, Raipur news today, Latest Raipur News, Raipur news today,Raipur news, Raipur Samachar, Raipur news in hindi, रायपुर समाचार, रायपुर न्यूज़इन स्थानों पर आने की संभावनाओं को देखते हुए तैयारी
जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आने वाले विदेशी मेहमानों को किन ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व के स्थानों की सैर करने ले जाना है, यह अभी तय नहीं है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन, जंगल सफारी सहित सिरपुर, चंपारण, कौशल्या माता मंदिर जैसे दर्शनीय स्थलों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में जुटा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS