G-20 Summit : विदेशी मेहमानों ने ऊर्जा, हेल्थ और जलवायु पर किया मंथन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। प्रदेश के नवा रायपुर में जी-20 की चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक( Framework Working Group meeting) हुई। इस बैठक में भारत सहित 28 देशों के डेलीगेट्स(Delegates)शामिल हुए। बैठक में एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की थीम के तहत खाद्य सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, विकास, स्वास्थ्य और डिजिटलीकरण आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद विदेशी मेहमानों ने नवा रायपुर में जी-20 (G-20 Summit) के नाम पर बने पहले चौक का लोकार्पण भी किया गया। जी- 20 में 21 देशों के सदस्य शामिल हैं, इसलिए चौक पर 21 देशों के झंडे भी लगाए गए हैं। इस लम्हे और चौक को यादगार बनाने के लिए डेलीगेट्स में शामिल सभी देशों के मेहमानों से यहां एक-एक पौधारोपण भी कराया गया। इस अवसर पर सभी देशों के डेलीगेट्स का ग्रुप फोटो सेशन भी कराया गया । मेफेयर में आयोजित जी -20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई, जो दोपहर 2 बजे तक चली। इस तरह पहली बैठक लगभग 4 घंटे चली। दूसरी बैठक भी मंगलवार को सुबह 10 बजे शुरू होगी।
लाइटिंग ऐसी रात में भी दिन जैसा उजाला
जी-20 को लेकर नवा रायपुर के चौराहों से लेकर सड़क मार्गों, गॉर्डन एवं उसमें लगे पेड़-पौधों को विद्युत लाइट और रंगीप झालरों से सजाया गया हैं। इन लाइट और झालरों के जलते ही नवा रायपुर जगमगा उठता है, जिससे रात में भी दिन जैसा उजाला देखने को मिल रहा है।
आज जाएंगे जंगल सफारी
विदेशी मेहमानों का डेलीगेट्स मंगलवार को जंगल सफारी जाएगा। इसके लिए जंगल सफारी में सारी व्यवस्था कर ली गई है। डेलीगेट्स शाम करीब 4 बजे जंगल सफारी के लिए रवाना होगा।
पुरखौती मुक्तांगन का किया भ्रमण
विदेशी डेलीगेट्स को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नाव रायपुर स्थित पर्यटन स्थल पुरखौती मुक्तांगन का भी भ्रमण कराया गया । विदेशी डेलीगेट्स के आगमन के लिए मुक्तांग को विशेष रूप से सजाया गया था। भ्रमण के दौरान डेलीगेट्स यहां रहने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों से भी मिला । इस दौरान विदेशी मेहमान पहाड़ी कोरवा जनजाति की संस्कृति, जीवन-यापन तथा उनके कामकाज को भी जाना
तांबे की थाली में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लिया स्वाद
विदेशी मेहमानों ने दोपहर के भोजन में सिर्फ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। संस्कृति विभाग ने विदेशी मेहमानों को छत्तीसगढ़ी भोजन कराने की पहले ही व्यवस्था कर रखी थी। छत्तीसगढ़ी अंदाज में सभी मेहमानों को तांबे की थाली में एक साथ भोजन परोसा गया। हालांकि मेहमानों को जमीन की जगह डाइनिंग टेबल में यह भोजन परोसा गया।
आकर्षक रूप से सजाया गया जी-20 चौक
फेयर से मंडी बोर्ड भवन जाने वाले रास्ते पर एक चौक को जी-20 का नाम दिया गया है। 12 हजार स्क्वेयर फीट में बने इस चौक को आकर्षक बनाने के लिए एक स्मारक बनाया गया है, जिसके चारों तरफ जी-20 का कटआउट बनाया गया है। इस स्मारक के बीच में पृथ्वी का ग्लोब बनाया गया है। इस चौक के एक तरफ संगमरमर के दो शेर और दूसरे तरफ हाथी की दो मूर्ति स्थापित की गई है। इसके साथ चौक पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया। है, जिसमें पल-पल में प्रदेश की संस्कृति व पर्यटक स्थलों की झलक देखने को मिल रही है। यहीं नहीं, चौक के चारों तरफ जी-20 के आकर्षक होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर भी लगाए गए हैं जो इस चौक को आकर्षक और यादगार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS