G-20 Summit : राष्ट्रपति के स्पेशल डिनर में खड़गे को नहीं मिला न्योता, सीएम बोले- यह लोकतंत्र पर हमला...

गौरव शर्मा/रायपुर- राजनांदगांव में कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी ठेकवा पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, भरोसे के सम्मेलन की वजह से हर वर्ग का विश्वास सरकार पर लगातार बढ़ा रहा है।
BJP नेताओं पर भरोसा कम...
5 सितंबर को बुथ स्तरीय सम्मेलन हुआ था। जिसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया था। इसी पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि, BJP नेताओं का भरोसा जनता के बीच कम हो गया है। छोटा सा ऑडिटोरियम था, उसे भी BJP नेता भर नहीं पा रहे हैं। लेकिन सराइपाली की सभा में जब राहुल गांधी आए तो लाखों युवा हमसे जुड़े और सभा में शामिल भी हुए। ये ही बताता है कि, हर वर्ग का विश्वास सरकार पर है...भाजपा पर नहीं...
G-20 को लेकर सीएम का वार...
सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति के स्पेशल डिनर यानी G-20 डिनर में मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रण नहीं करने को लेकर कहा कि, अगर ऐसा है तो यह बड़ी दुर्भाग्यजनक बात है। उन्हें नहीं बुलाना लोकतंत्र पर हमला है। साथ ही कहा कि, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की असहमति का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का महत्वपूर्ण रोल होता है।
भागवत जी के विचार बदल गए...अच्छा लगा
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा था कि, जब तक समाज में भेदभाव है...तब तक आरक्षण रहना चाहिए। अगर समाज के कुछ वर्गों ने 2000 सालों तक परेशानियां उठाई हैं तो 200 साल कुछ परेशानी नहीं उठा सकते। इस मुद्दे पर सीएम भूपेश ने तंज कसते हुए कहा कि, मोहन भागवत जी के विचार बदल गए हैं।अच्छा लगा...बिहार चुनाव में उन्होंने कहा था कि आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। बिहार का पूरा चुनाव इसी मामले पर केंद्रित रहा। वे पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से 76% आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करावा लें...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS