गडकरी ने की छत्तीसगढ़ में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 300 करोड़ रुपये देने की घोषणा, 2023 तक 700 करोड़ देने का ऐलान

गडकरी ने की छत्तीसगढ़ में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 300 करोड़ रुपये देने की घोषणा, 2023 तक 700 करोड़ देने का ऐलान
X
श्री गडकरी ने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि रायपुर से दुर्ग इलेक्ट्रिक केबल ट्रांसपोर्ट शुरू करें। इससे ट्रांसपोटेशन में आसानी होगी। और गरीब आदमी भी एसी में सफर कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मैं ये काम करके दूँगा। केंद्रीय मंत्री ने और क्या-क्या कहा पढ़िए...

रायपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को राजधानी रायपुर के मेडिकल हाल में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा- देश के किसानों को अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनाना है। श्री गडकरी ने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि रायपुर से दुर्ग इलेक्ट्रिक केबल ट्रांसपोर्ट शुरू करें। इससे ट्रांसपोटेशन में आसानी होगी। और गरीब आदमी भी एसी में सफर कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मैं ये काम करके दूँगा। ट्रांसपोर्टिंग के लिए पूरा केबल मैं बिछा के दूंगा। श्री गडकरी ने इसके बाद छत्तीसगढ़ में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 300 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2023 तक मैं छत्तीसगढ़ को 700 करोड़ रुपये दूंगा। उनहोंने देश में नेशनल हाइवे के बाजू में दो लाख करोड़ के लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाने का भी ऐलान किया। उनहोंने छत्तीसगढ़ से भी इसके लिए प्रस्ताव मांगा। उनहोंने कहा कि हम यहां भी सभी प्रस्ताव मंजूर करके लॉजिस्टिक्स पार्क बनाएंगे।

Tags

Next Story