गजानंद बुक से सट्टा : युवक सपड़ाया तो फूटा बड़ा रैकेट, मोबाइल में मिले तरह-तरह के ऐप

गजानंद बुक से सट्टा : युवक सपड़ाया तो फूटा बड़ा रैकेट, मोबाइल में मिले तरह-तरह के ऐप
X

दिलीप वर्मा - तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। फिर भी सटोरिए बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने सट्टा खिलने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, एक युवक मोबाइल से सट्टा खिला रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर नंदू यादव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फ़ोन चेक किया तो उसके व्हाट्सएप में जी नाम से सेव गजानंद बुक की आईडी मिली है। इसका उपयोग गजानंद बुक आईपीएल सट्टे में किया जाता है। जिसे पासवर्ड के माधयम से ओपन किया जाता है। इसमें कई अन्य लोगों को मैसेज करके आईपीएल का काम देने का अनुरोध किया है। आरोपी के मोबाइल में टेलीग्राम और गूगल क्रोम की हिस्ट्री में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सट्टा में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले ऐप हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने लोगों को ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा खेलाना स्वीकार किया।

गजानंद बुक की ID नागपुर से संचालित

आरोपी ने बताया कि, गजानंद बुक की आईडी मूलतः ऑनलाइन सट्टे खेले जाने के लिए उपयोग किया जाता है। जिसका संचालन आर्यन रमानी तिल्दा निवासी ने इंदौर में रहकर एक पैनल के माध्यम से कराई जाती है, जिसमें आयुष मेघानी उसके सहयोगी है। गजानंद बुक की आईडी पहले नागपुर में किसी व्यक्ति ने संचालित की थी। जिसे तिल्दा निवासी अविनाश उर्फ बब्बन लालवानी और उसके पिता नंदलाल उर्फ नंदू लालवानी ने संयुक्त रूप से खरीदकर उसका संचालन किया जाता है, इनके एक से अधिक शहरों में अलग-अलग पैनल बने हुए हैं।

आरोपी ने बताया है कि, पूर्व में 2 माह इंदौर के सासाग्रीन कॉलोनी में रहकर वह ऑनलाइन सट्टा लिखाया था, जिसमें लोगों को पैसा लेकर आईडी देते थे और डिपाजिट विड्राल का काम किया जाता था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके पैन कार्ड बनाकर आईसीआईसीआई बैंक में उसके नाम से एक खाता खोला गया है जिसमें सट्टा से संबंधित रकम का लेनदेन किया जाता है, जिसको आर्यन रमानी ने ऑपरेट किया जाता है, और आर्यन रमानी का इंदौर में संचालित पैनल का देखरेख संचालन नंदलाल उर्फ नंदू लालवानी और उसके बेटे बबन लालवानी द्वारा तिल्दा में रहकर कराया जाता है।

ऑनलाइन खेल रहे थे सट्टा

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत इंटरनेट के माध्यम से जुआ खेलने, खिलाने और उससे संबंधित किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को रखने और डाउनलोड, दुस्प्रेरण करके खाता उपयोग कराकर उसके ऑनलाइन सट्टे से संबंधित रकम का आदान - प्रदान किए जाने की धारा 7 और 8 का अपराध घटित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल, 2 सिम लगे हुए बरामद किया गया है।

ऑनलाइन सट्टा गजानन बुक का भंडाफोड़

पुलिस ने आरोपी नंदू यादव और उनके साथी के ऊपर धारा 7 के तहत इंटरनेट के माध्यम से जुआ खेलने खिलाने उससे संबंधित किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को रखने और डाउनलोड एवं दुस्प्रेरण करके खाता उपयोग कराकर उसके ऑनलाइन सट्टे से संबंधित रकम का आदान - प्रदान किए जाने की धारा 7 व 8 का अपराध घटित करने, आरोपी के कब्जे से ओप्पो कंपनी का मोबाइल 2 सिम लगे हुए एक बंद, एक चालू है। जिसमें जी गाजानंद एप्प का आईडी है। जिसमें मूलतः क्रिकेट सट्टे का बैटिंग एप है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 7, 8 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

Tags

Next Story