कुएं में गिरा गजराज: ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, अब सुरक्षित है हाथी

जितेन्द्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के पास बीती रात एक हाथी कुएं में गिर गया। मौके पर पहुंच कर वन अमले ने रेस्क्यू शुरू किया। फिर ग्रामीणों और वन-विभाग की टीम ने गजराज का रेस्क्यू कर उसे कुएं से बाहर निकाला। यह पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
दरअसल विकास के नाम पर जंगल को उजाड़ा जा रहा है इस वजह से कई वन्य जीव गांव की तरफ आ रहे हैं। इस वजह से ही हाथियों का दल जगह-जगह विचरण कर रहे हैं।मंगलवार की रात को हाथियों का झुंड पत्थलगांव के कटंगजोर गांव में घुस आया। भूख-प्यास से आक्रोशित लगभग 8 से 10 हाथियों का काफिला गांव के रास्ते से गुजर रहा था। इस दौरान एक हाथी खेत में बने एक कुएं में गिर गया और झुंड के अन्य हाथी जंगल की तरफ चले गए।
सुरक्षित निकाला गया हाथी
सुबह तक इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम हाथी को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS