गुस्से में गजराज, दहशत में ग्रामीण : गांव में उत्पात मचा रहे दर्जनों हाथी, खाली कराया जा रहा गांव

गुस्से में गजराज, दहशत में ग्रामीण : गांव में उत्पात मचा रहे दर्जनों हाथी, खाली कराया जा रहा गांव
X
डीएफओ लक्ष्मण सिंह खुद वन अमले के साथ कल रात से ही गाँव में मौजूद हैं. ट्रैक्टर में ग्रामीणों को बैठाकर गांव को खाली कराया जा रहा है.

बलरामपुर. फुलवार गांव में एक दर्जन से अधिक हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने 13 किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. इससे पहले कल ही लूरगी ग्राम पंचायत में 7 घरों को भी हाथियों ने तोड़ डाला है. दहशत में ग्रामवासी वन अमले ने ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों को शिफ्ट किया है. डीएफओ लक्ष्मण सिंह खुद वन अमले के साथ कल रात से ही गाँव में मौजूद हैं. ट्रैक्टर में ग्रामीणों को बैठाकर गांव को खाली कराया जा रहा है.





Tags

Next Story