Gallantry Awards : छत्तीसगढ़ के 24 पुलिस अफसरों को वीरता पदक, डीआईजी कमलोचन कश्यप को पुलिस पदक, 10 को मिलेगा पुलिस मेडल

Gallantry Awards : छत्तीसगढ़ के 24 पुलिस अफसरों को वीरता पदक, डीआईजी कमलोचन कश्यप को पुलिस पदक, 10 को मिलेगा पुलिस मेडल
X

रायपुर । स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी (Police officers)भी सम्मानित होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Home Ministry )ने सम्मानित होने वाले अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ से 24 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक(Gallantry Award )मिलेगा। डीआईजी कमलोचन कश्यप (DIG Kamlochan Kashyap) को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा नएगा। इनके अलाचवा 10 अन्य पुलिस अधिकारी भी पुलिस मेडल (Police Medal) से सम्मानित होंगे। देखिए सम्मानित होने वाले पुलिस अफसरों के नामों की सूची...










Tags

Next Story