जंगल में जुआरियों का मंगल : रात के अंधेरे में चल रहा था जुआ... पुलिस ने दबिश देकर 9 जुआरियों को पकड़ा, 9 मोटरसाइकिल समेत 51 हज़ार नकद जब्त

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी संख्या में जुआरियों की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। जिले के तानाखार के जंगल में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। इनके पास से 51 हज़ार से अधिक रुपये और 9 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
रात के अंधेरे में जुआ खेल रहे थे जुआरियों
दरसअल, साइबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, तानाखार के जंगलों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद कटघोरा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद सायबर टीम और कटघोरा पुलिस मौके पर तानाखार के जंगल पहुंचे। तो वहां अनेक लोग रात के अंधेरे में जुआ खेलते मिले। पुलिस ने जुआरियों को चारों ओर से घेर लिया और 9 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। इनके पास से 52 पत्तों की ताश के साथ 9 मोटरसाइकिलें और मोबाइल सहित 51 हज़ार 130 रुपये नकद जब्त किया गया।
निजात अभियान के तहत की गई कार्रवाई
कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने बताया कि, निजात अभियान के तहत लगातार जुआ-सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत जंगल में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जहां कटघोरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर दबिश दी गई। वहीं 9 जुआरियों से 51 हजार जब्त किया गया है। पकड़े गए सभी जुआरी तानाखार इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS