रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर एक-एक बाॅल पर सट्टा, इंटरनेशनल गिरोह फूटा

रायपुर. परसदा स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड कप 20-20 क्रिकेट मैच पर करोड़ों का दांव लगाने वाले इंटरनेशनल सटोरियों का रैकेट फूटा है। गिराेह के मास्टर माइंड और उसके पांच सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरिए श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच पर सट्टा लगाते पकड़े गए। उनके पास से नकदी, मोबाइल, पासपोर्ट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
तेलीबांधा टीआई विनीत दुबे ने बताया कि आरोपी रघु वर्मा रेड्डी पिता सुब्बा रेड्डी निवासी कोठा पैलेस दातसी जिला प्रकाशम आंध्रप्रदेश, ओबुला रेड्डी सारेडी पिता रामी रेड्डी निवासी कोठा पल्लम गंगवार रोड धरमी थाना धरमी जिला प्रकाशम आंध्रप्रदेश, रामकृष्ण छिन्ता छिन्ना पिता सत्यनारायण छिन्ता निवासी श्रीकृष्णानगर युसूफ गुवा खैरलाबाद जिला हैदराबाद तेलंगाना, सीमा रविशंकर पिता सुब्बा नायडू सीमा निवासी लेटापाली देवउनी करण थाना चिन्ना चैट जिला कड़पा आंध्रप्रदेश, पार्थ कंसार पिता शैलेष कंसार निवासी जूनागढ़ थाना गांधीधाम जिला जूनागढ़ गुजरात और अमन पौनिकर पिता सूर्यभान पौनिकर निवासी वर्धमान नगर थाना नंदनवन जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक लैपटाॅप, सात मोबाइल, 4 हजार रुपए नकद, केलकुलेटर, मैच के टिकट और क्रिकेट सट्टे का हिसा-किताब डायरी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
70 करोड़ का टारगेट
सटोरिया गिरोह इंडिया लीजेंड्स और इग्लैंड लीजेंड्स पर भी दांव लगाने के फिराक में था। लगातार चार दिनों से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। इस दौरान करीब 8 से 10 करोड़ रुपए का दांव लगा चुके थे। उनका पूरे सीरीज पर 50 से 70 करोड़ रुपए का दांव लगाने का टारगेट था।
3 मार्च से रायपुर में जमे थे
पुलिस के मुताबिक आरोपी पार्थ कंसार इस गिरोह का मास्टर माइंड हैं। वह अपने गिराेह के साथ क्रिकेट मैच शुरू होने के पहले ही 3 मार्च को रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने वीआईपी रोड स्थित एक होटल में 3 हजार रुपए रोज के किराए पर तीन कमरे लिए थे। 5 मार्च से लगातार क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
बांग्लादेश में भी हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी पार्थ अपने गिरोह के साथ श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे अन्य देशों में, जहां क्रिकेट मैच का आयोजन होता था, वहां जाकर स्टेडियम से लाइन देकर मैच पर सट्टा लगवाता था। वह साल 2017-18 में बांग्लादेश गया था। वहां स्टेडियम से लाइन देकर सट्टा का नेटवर्क संचालित करते पकड़ा गया था। बांग्लादेश पुलिस ने उसे जेल भेजा था, जहां करीब 17 दिनों बाद उसकी जमानत हुई थी। पुलिस ने उसके पासपोर्ट पर ब्योरा भी दर्ज किया है।
ऐसे चलाते थे रैकेट
पुलिस के मुताबिक गिरोह का मास्टर माइंड पार्थ कंसार अपने दो गुर्गाें के साथ स्टेडियम पहुंचता था और तीन गुर्गे होटल में रहते थे। पार्थ और होटल में बैठे गुर्गे मोबाइल से पूरे मैच के दौरान संपर्क में रहते थे। इनके संपर्क दिल्ली, मुम्बई, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना समेत दर्जनभर राज्यों के बुकी थे। स्टेडियम से सीधे लाइन देकर इन राज्यों में सट्टा खिलाते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS