किस्मत का अजब खेल- ट्रेन में जेवरों से भरा बैग छुटा, रेलवे ने ढूंढ कर लौटाया, बैग में निकला अचार, फिर हुआ ये

रायपुर: मुंबई की कांडीवली की रहने वाली आरती मनीष सोनी 11 नवंबर को एलटीटी मुंबई से अपनी मां व बच्चे के साथ रायपुर तक सफर कर रहीं थीं। रायपुर में उतरते समय उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया। जब उन्हें पता चला कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरा बैग छूट गया है। तब उन्होंने रायपुर RPF पोस्ट में सूचना दी। इस पर रायपुर RPF पोस्ट से बिलासपुर में इस घटना की जानकारी दी गई। लेकिन, तब तक ट्रेन यहां से छूट चुकी थी। इस पर रायगढ़ स्टेशन में ट्रेन की जांच की गई। तब बताए गए बोगी में एक बैग मिला। लेकिन, उसमें जेवर के बजाए अचार रखे थे। इस पर RPF की टीम ने उस बोगी में सफर करने वाली अन्य यात्रियों की जानकारी जुटाई। साथ ही CCTV फुटेज की जांच की तब ट्रेन से बिलासपुर में उतरने वाले पंकज जीववानी व परिवार का पता चला। पंकज तोरवा के पावर हाउस के पास रहते हैं। उन्होंने पूछताछ में अपना बैग बदलने की जानकारी दी और गलती से ज्वेलरी वाला बैग उठा लेने की बात कही। मामला सामने आने पर दोनों यात्रियों को बिलासपुर RPF पोस्ट बुलाया गया। यहां दोनों यात्रियों के सामान को सही सलामत उनके हवाले कर दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS