Ganesh Visharjan : डीजे को बंद करवाने पहुंचे पुलिस आरक्षक को घेरकर बदमाशों ने पीटा, तमाशबीन बने रहे प्रधान आरक्षक...देखिए वीडियो

Ganesh Visharjan :  डीजे को बंद करवाने पहुंचे पुलिस आरक्षक को घेरकर बदमाशों ने पीटा, तमाशबीन बने रहे प्रधान आरक्षक...देखिए वीडियो
X
गणेश विसर्जन में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे आरक्षक की बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। शराबी बदमाशों ने पुलिस आरक्षक को घेर कर पीटना शुरू कर दिया...पढ़े पूरी खबर

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विसर्जन में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे आरक्षक की बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। शराबी बदमाशों ने पुलिस आरक्षक को घेर कर पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कांस्टेबल का कॉलर पकड़कर पुलिस वर्दी को फाड़ दिया और देख लेने तक की धमकी दी, बदमाशों से पिटाई खाकर पीड़ित आरक्षक ने 1215 नंबर डॉयल किया और महादेव कुजूर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के छोटी कोनी स्थित गणेश विसर्जन का है।

बता दें, जिस वक्त पुलिस आरक्षक की पिटाई हो रही थी। उस वक्त प्रधान आरक्षक मारपीट की घटना को खड़े होकर देखते रहे और थोड़ा बहुत बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। ज्यादा अवाज में डीजे बजने की शिकायत कंट्रोल रूम को मिलने पर पेट्रोलिंग वाहन लेकर पहुंचे थे। हालांकि अब भी पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को खोज रही है।


Tags

Next Story