400 ट्रक बेच चुका गिरोह, 40 बरामद कई राज्यों में फैला नेटवर्क अब टूट रहा

400 ट्रक बेच चुका गिरोह, 40 बरामद कई राज्यों में फैला नेटवर्क अब टूट रहा
X

रायपुर। धोखाधड़ी कर लीज पर लिए गए ट्रकों और चोरी के ट्रकों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीदी-बिक्री करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच और सदस्यों को अलग-अलग राज्यों से राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें गिरोह का मास्टर माइंड भी शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 ट्रक, एक वोक्स वैगन कार, एक नग लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन एवं नकदी सात लाख 50 हजार रुपये जब्त किया है। पुलिस गिरोह के 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह अब तक कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 ट्रक, कार, मोबाइल एवं नकदी रकम जुमला 11 करोड़ रुपये जब्त किया गया है। पुलिस को इस मामले में 400 ट्रक को बेचे जाने की जानकारी मिली है, लेकिन फिलहाल अब तक 40 बरामद किए गए हैं। अन्य ट्रक की पतासाजी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story