कोर्ट से कर रहे थे पीछा, जेल के पास में किया चाकू से हमला

कोर्ट से कर रहे थे पीछा, जेल के पास में किया चाकू से हमला
X
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने जेल के करीब ही एक बंदी के भाई पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर कोर्ट से ही आरोपियों का पीछा करते आए थे

रायपुर। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने जेल के करीब ही एक बंदी के भाई पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर कोर्ट से ही आरोपियों का पीछा करते आए थे और मौका मिलते ही बंदी बदमाश के भाई पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस पर हमला हुआ है, वह दलदल सिवनी में दो दिनों पूर्व दो युवकों की हत्या करने वाले आरोपियों में से एक का भाई है। बदमाशों ने बदला लेने के लिए ही उसे निशाना बनाया। जाहिर है, यह पूरा मामला दलदल सिवनी गैंगवार का ही हिस्सा है। बहरहाल, घायल को आंबेडकर अस्तपाल में दाखिल कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व दलदल सिवनी में बदमाशों ने दो युवकों को घेरकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर हत्या के आरोपी त्रिशाल दुबे उर्फ प्रिंस, दीपक साहू, धनेंद्र साहू, पारसमणि साहू उर्फ बोडा एवं नागेश उर्फ लक्की गोस्वामी को पुलिस जेल दाखिल करने ले गई। इसी दौरान त्रिशाल से मिलने गए उसके चचेरे भाई हर्षत दुबे पर एक्टिवा सवार तीन बदमाश युवराज सिंह उर्फ एमपी सूरज चौरे तथा एक अन्य बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

दोनों गुटों में विवाद इसलिए

चार माह पूर्व दलदल सिवनी में गोकुल निषाद ने एक युवती पर चाकू से हमला किया था। उस हमले के बाद आहत युवती बदला लेने की फिराक में थी। सोमवार को गोकुल निषाद तथा दूसरे गुट के बदमाश एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसकी जानकारी उस लड़की को मिली। इस पर उसने गोकुल नंदन साहू तथा अन्य लड़कों को गोकुल निषाद को मारने के लिए भेजा। चाकूबाजी की घटना में गोकुल निषाद के साथ जितेंद्र की डहरिया की मौत हुई थी।

इरानी डेरा से तार जुड़ रहे

जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक लड़की जिस गैंग को आपरेट करती है, उस गैंग के राजातालाब स्थित इरानी गैंग से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। लड़की जिस गैंग को ऑपरेट करती है, वह सूदखोर लोगों के लिए ब्याज वसूलने का काम करते हैं। इसके साथ गांजा तथा अन्य मादक पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं।

गैंग से जुड़ी एक और लड़की हत्या की आरोपी

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 20 जुलाई को आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने एक मूक बधिर की महज इस बात से नाराज होकर चाकू गोदकर हत्या कर दी थी कि वह हार्न की आवाज नहीं सुन सका। उस लड़की के भी इरानी गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई थी।

भाई के लिए साबुन लेने गया था

जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में शामिल बदमाशों को जेल परिसर में मारने का प्लान बदमाशों ने बनाया था। पुलिस की तगड़ी व्यवस्था होने की वजह से बदमाश हत्याकांड में शामिल बदमाशों पर हमला नहीं कर पाए। इसी बीच हर्षत अपने भाई के कहने पर उसके लिए जेल परिसर के बाहर लगे ठेले से साबुन तथा अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए गया। मारने की ताक में खड़े पहले से तैयार बदमाश हर्षत पर चाकू से हमला कर एक्टिवा से फरार हो गए। चाकू मारने के दौरान युवराज ने अपने चेहरे को गमछे से ढका था, जो चाकू मारने के दौरान निकल गया।

Tags

Next Story