अस्पताल में गैंगवार : इलाज कराने आए घायल पर टूट पड़े बदमाश, डॉक्टर और नर्सों ने कमरे में बंद होकर बचाई जान

कोरबा। कोरबा जिला के रानी धनराज कुंवर अस्पताल में आज सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक घायल युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उस दौरान डॉक्टर और नर्सों ने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। हमले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के आने के बाद डॉक्टर और नर्स सभी बाहर आए।
बताया जाता है की पुरानी बस्ती निवासी मुन्ना यादव और शफीक खान पुराना बस स्टैंड में दलाली का काम करते हैं। इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया पहले तो दोनों गुट पुरानी बस्ती में एक दूसरे पर प्रहार करते रहे वहां से फिर बस स्टैंड आ गए। यहां भी मारपीट हुई, मारपीट में घायल सफीक खान धनराज कुंवर हॉस्पिटल पहुंचा वहां उसका इलाज शुरू ही हुआ था। तभी मुन्ना यादव अपने दो साथियों के साथ अस्पताल में घुसा और लाठी डंडे से घायल पर आक्रमण कर दिया। अस्पताल की नर्सों और अन्य स्टाफ ने हस्तक्षेप किया तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया गया। सभी घबराकर एक कमरे में बंद हो गए। मामले की सूचना 112 को दी गई। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने दोनों को शंता कराया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर और नर्सों को कमरे से बाहर निकाला। इसी बीच मुन्ना यादव और उसके साथीं वहां से फरार हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS