जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वालो पर कार्रवाई, चीतल खाल के साथ दो गिरफ्तार

जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वालो पर कार्रवाई, चीतल खाल के साथ दो गिरफ्तार
X
आरोपियों के खिलाफ प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों का मुलाहिजा कराया गया। पढ़िए पूरी खबर-

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। वन विभाग ने जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की है। चीतल खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।

मरवाही वनमंडल के पेंड्रा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम बचरवार से चीतल खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मरवाही डीएफओ राकेश मिश्रा को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पेंड्रा रेंजर डीपीएस तंवर ने बचरवार गांव के नवापारा में आरोपी छोटेलाल के खेत मे बने मकान में छापा मारकर चीतल की खाल बरामद किया।

आरोपी छोटेलाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों का मुलाहिजा कराया गया है। आरोपियों को कल सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Tags

Next Story