70 फिट की ऊंचाई पर पहनाई वरमाला : पिता की ख्वाहिश ने बनाया बेटी की शादी को यादगार, पूरे शहर में हो रही चर्चा

70 फिट की ऊंचाई पर पहनाई वरमाला : पिता की ख्वाहिश ने बनाया बेटी की शादी को यादगार, पूरे शहर में हो रही चर्चा
X
यह शादी पूरे शहर में जगह-जगह चर्चा बटोर रही है। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन हॉट एयर बलून के जरिए हवा में 70 फिट की ऊंचाई में उड़े और वहीं एकदूसरे को वरमाला पहनाई। पढ़िए पूरी खबर...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक अनोखी शादी मामला सामने आया है। इस शादी की खासियत यह है कि, इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने जमीन पर एक-दूसरे को वरमाला नहीं पहनाया। जी हां, दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जमीन पर नहीं, बल्कि जमीन से 70 फिट की ऊंचाई पर, खुले आसमान में वरमाला पहनाया। इसके चलते इस अनोखी शादी की चर्चा अब पूरे शहर में हो रही है।

दरअसल यहां एक पिता की ख्वाहिश के चलते न सिर्फ बेटी के लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए उसकी बेटी की शादी यादगार बन गई। यह शादी भिलाई में जगह-जगह चर्चा बटोर रही है। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन हॉट एयर बलून के जरिए हवा में 70 फिट की ऊंचाई में उड़े और वहीं एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस शादी को लेकर दुलहन के पिता अवधेश पाण्डेय ने बताया कि, उनके अरमान थे कि वो अपनी बेटियों की शादी में कुछ अलग करें और यह पहली बार नहीं है। अवधेश ने बताया कि, इससे पहले भी वे अपनी बड़ी बेटी की शादी में इसी तरह की वरमाला की रश्म करा चुके हैं।

दशहरा मैदान में हुआ आयोजन




इस शादी में इस्तेमाल होने वाला एयर बैलून इतना विशाल था कि, उसके लिए काफी बड़े ग्राउंड की जरूरत थी। इसको देखते हुए दुल्हन के परिवार ने दशहरा मैदान में शादी का आयोजन तय किया। इस दौरान कल देर रात 11 बजे एयर बैलून दूल्हा-दूल्हन को लेकर आसमान में उड़ा। इसके बाद 70 फिट की ऊंचाई में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर, इस रश्म को पूरा किया।

पायलेट की देख-रेख में उड़ा बैलून



वहीं, इस शादी में एक और खास बात यह रही कि, इस शादी में इस्तेमाल होने वाला हॉट एयर बलून खास बीकानेर से आया हुआ था। इसे 7 लोगों की टीम और पायलेट की देख-रेख में उड़ाया जाता है। दुलहन के पिता ने अपनी बेटी की शादी में यह आयोजन कर इस मौके और भी ज्यादा यादगार बनाया है। इसके चलते इस अनोखी शादी के चर्चे पुरे शहर में हो रहे हैं।

Tags

Next Story