मोबाइल है नही, तो किसमें डाऊनलोड करें गरुड़ ऐप्प..? आंगनबाड़ी संघ ने CEO को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत जल्द मोबाइल का वितरण किया जा सकता है। दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभागीय कार्य करने के लिए भी मोबाइल की आवश्यकता रही है। इस संबंध में कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है। कुछ सालों पहले कुछ जिलों में मोबाइल का वितरण जरूर हुआ था, लेकिन वह मोबाइल अब खराब हो चुके हैं। बाकी जिलों में मोबाइल का वितरण हुआ ही नहीं है। इस समय भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभागीय कार्य मोबाइल के जरिए करने पड़ते हैं। इसके अलावा ज्यादातर जिलों में निर्वाचन कार्य के अंतर्गत बीएलओ की ड्यूटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ही लगाई गई है। बीएलओ के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा निर्मित गरुड़ ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है। लेकिन मोबाइल हैंडसेट ना होने के कारण BLO के रूप में काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं गरुड़ ऐप डाउनलोड नहीं कर पा रही हैं। इसीलिए छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्ष पद्मावती साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी, परियोजना अध्यक्ष ममता ढीढी, नीता काजवे आदि ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नया एंड्राइड मोबाइल की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS