गौरव दिवस : राज्य सरकार के 4 साल पूरे, मुख्यमंत्री ने 'छत्तीसगढ़ महतारी' की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

गौरव दिवस : राज्य सरकार के 4 साल पूरे, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
X
मुख्यमंत्री ने 'गौरव दिवस' के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट चौक स्थित 'छत्तीसगढ़ महतारी' की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों को सब्जियों के लंगर स्टॉल से सब्जियों का निशुल्क वितरण किया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गौरव दिवस' के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट चौक स्थित 'छत्तीसगढ़ महतारी' की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों को सब्जियों के लंगर स्टॉल से सब्जियों का निशुल्क वितरण किया।

प्रदेशभर में मनाया जा रहा 'छत्तीसगढ़ गौरव दिवस'

गौरतलब है कि, सीएम बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर आज यानी 17 दिसंबर को पूरे प्रदेश में 'छत्तीसगढ़ गौरव दिवस' मनाया जा रहा है। आज राज्य के सभी गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, सभी जिलों में संचालित हाट-बाजारों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल भी उपस्थित थे।


Tags

Next Story