मोबाइल की जिद में दे दी जान : 13 साल के छात्र ने स्कूल कैंपस में ही लगा ली फांसी, 4 दिन बाद देखा गया शव

सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में मोबाइल लेने की जिद पूरी नहीं होने पर नाराज 13 साल के बच्चे ने अपने स्कूल में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छात्र का नाम आदित्य श्रीवास बताया जा रहा है। वह कक्षा आठवीं में पढ़ता था। मामला मांसी थाना क्षेत्र के ग्राम सुलौनी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुकलीपाली निवासी कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला 13 वर्षीय नाबालिग छात्र आदित्य श्रीवास शासकीय माध्यमिक विद्यालय के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक के पिता शांति श्रीवास ने बताया कि 26 दिसंबर को वह घर आकर मोबाइल लेने की जिद कर रहा था। पिता का कहना है कि उन्होंने मजदूरी का पैसा आने के बाद मोबाइल खरीद देने की बात कही थी, जिस पर आदित्य नाराज हो गया। सोमवार की दोपहर 12 बजे वो घर से निकला था। देर शाम तक भी जब वो घर वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने सोचा कि वो मेला देखने के लिए चला गया होगा और रात तक आ जाएगा।
फंदे से लटकती मिली लाश
इस बीच स्कूल में भी क्रिसमस की छुट्टियां चल रही थीं। 26 दिसंबर की देर रात तक भी जब छात्र घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाए अपने स्तर पर ही बच्चे की तलाश करते रहे। रिश्तेदारों के घर जाकर भी उसे ढूंढा गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 29 दिसंबर को स्कूल खुलने पर जब चपरासी दरवाजा खोलकर अंदर गया, तो कमरे में पंखे के चलने की आवाज सुनी। इसके बाद दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, लेकिन वो अंदर से बंद मिला। पीछे की खिड़की से जब क्लास रूम में झांककर देखा गया, तो बच्चे का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। फिर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त आदित्य श्रीवास के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टरों ने शव 4 दिन पुरानी बताई है।
क्रिसमस की छुट्टी के कारण बंद था स्कूल
बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता बाल काटने के साथ-साथ ज्यादा कमाई के लिए मजदूरी भी करता है। वहीं स्कूल बंद होने के बावजूद बच्चा स्कूल के अंदर कैसे घुसा पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने आशंका जताई है कि जिस कक्षा में छात्र ने फांसी लगाई है, उसके पीछे की खिड़की का रॉड बीच से खुला हुआ था। इसी से वो कमरे के अंदर घुसा होगा। उसने आत्महत्या के लिए कमरे में रखी टेबल और अपने पास रखे स्कार्फ का इस्तेमाल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS