10वीं-12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन, रविशंकर विश्वविद्यालय ने स्थगित किए पर्चे

रायपुर. कोरोना विस्फोट के बीच उच्च शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने जहां अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं तो वहीं लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर कहा है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। 10वीं-12वीं को छोड़कर अन्य किसी भी कक्षा की किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी। यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और केंद्र के स्कूलों पर भी लागू होगा। रविवार देर रात ये सभी आदेश जारी किए गए।
इसके साथ ही डीपीआई ने यह स्पष्ट किया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में नहीं ली जाएंगी। छात्रों को ऑफलाइन मोड में ही परीक्षाएं दिलानी होंगी। जो समय-सारिणी माशिम द्वारा जारी की गई हैं, उन्हीं तिथियों में परीक्षाएं होंगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन किया जाएगा।
यहां भी ताला
इनके साथ ही इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को भी बंद कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय और निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राज्य कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्य को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रखा जाएगा। राज्य शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
ना खाेलें प्रश्न पत्र
रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ हो गई हैं। हालांकि मुख्य विषय के पर्चे 19 मार्च से ही शुरू हुए हैं। सोमवार को भी छात्रों की परीक्षाएं होनी थी। रविवि द्वारा इसके लिए प्रश्नपत्र, उत्तरपुस्तिका वितरण सहित सभी तैयारियां कर ली गई थी। रविवार देर रात रविवि ने सभी महाविद्यालयों और छात्रों को परीक्षा स्थगन की सूचना दी। जारी की गई सूचना में रविवि ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक सभी परीक्षाएं रद्द की जाती हैं। इसके साथ ही रविवि ने महाविद्यालयों को निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्रों के बंडल को खोला नहीं जाएगा। इसे सुरक्षित रखने आदेश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS