जामवाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

जामवाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन
X
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल की उपस्थिति में पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

हरिभूमि न्यूज, रायपुर: भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल की उपस्थिति में पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 1500 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पिछले विधानसभा चुनाव में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बूथ, वार्ड, मंडल कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा, आज से चुनाव शुरू हो गए हैं। आप सभी कार्यकर्ताओं को योजना बनाकर अपना काम शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा, आप यहां से संकल्प लेकर जाएं कि मैं अपना बूथ जिताऊंगा। आपने लगातार सात बार से विधानसभा को जिताया है, कुछ एंटी इनकंबेंसी होती है, पर बृजमोहन अग्रवाल इन सबसे ऊपर हैं। जिस प्रकार गुजरात में हमने दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीता, आशा है कि दक्षिण विधानसभा में बड़े अंतर से जीतेंगे।

सड़कों में डबरा, इसमें लबरा को डुबोना है- बृजमोहन

रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, आगामी माह में प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। अब दक्षिण विधानसभा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में कमल खिलाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा, आज सड़कों में डबरा है, इस डबरे में लबरे को डुबोना है। मैं धमतरी गया था तो वहां सड़कों पर डबरे को देखकर निषाद समाज के लोगों ने मुझे कहा कि इसका पट्टा दिला दो, हम इसमें मछली पालन करेंगे। 15 साल तक रायपुर को विकसित करने का काम भाजपा सरकार ने किया था, परंतु पिछले 5 वर्षों में एक भी विकास के कार्य कांग्रेस सरकार ने नहीं किया। पूरे शहर को खोद दिया गया है। पिछली बार धोखेबाजी, झूठे वादे कर के चुनाव तो जीत लिया, पर अबकि बार ये जनता जरूर सबक सिखाएगी।

दक्षिण के रास्ते ही पूरे छत्तीसगढ़ को प्रभावित करना है- अजय चंद्राकर

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा, दक्षिण विधानसभा जब से बनी है, तब से हम जीत रहे हैं, परंतु चारों सीटों पर एक साथ सफलता नहीं मिल पाई है। आज जो आप लोग योजना बनाकर धरना प्रदर्शन करते हैं, इससे शहर प्रभावित होता ही है। प्रदेश को भी प्रभावित करना है और इसकी शुरुआत आज दक्षिण विधानसभा से करनी होगी। आप अपना ऐसा कार्य करें ऐसे मुद्दे उठाएं, ऐसा प्रदर्शन करें कि पूरे के पूरे 90 विधानसभा प्रभावित हो सके दक्षिण के रास्ते ही पूरे छत्तीसगढ़ को प्रभावित करना है।

Tags

Next Story