एक बार फिर निकला हेलमेट का जिन्न, पहली बार समझाइश, दूसरी बार कटेगा ई- चालान

एक बार फिर निकला हेलमेट का जिन्न, पहली बार समझाइश, दूसरी बार कटेगा ई- चालान
X
रायपुर: हेलमेट का जिन्न एक बार फिर निकलेगा। पिछली असफलताओं के बाद पुलिस इस बार कुछ रियायतों के साथ अभियान छेड़ेगी। इसकी शुरुआत सोमवार से होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश तिथि आगे बढ़ाई गई है।

रायपुर: हेलमेट का जिन्न एक बार फिर निकलेगा। पिछली असफलताओं के बाद पुलिस इस बार कुछ रियायतों के साथ अभियान छेड़ेगी। इसकी शुरुआत सोमवार से होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश तिथि आगे बढ़ाई गई है। हेलमेट अभियान में ट्रैफिक पुलिस इस बार नया प्रयोग करने वाली है। इसके तहत जो दुपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के वाहन चलाते पकड़ा जाएगा, उसकी दुपहिया पर स्टीकर चिपकाया जाएगा और दूसरी बार पकड़े जाने पर चालान काटा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजधानी पुलिस ने पांच वर्ष पूर्व हेलमेट अभियान शुरू किया था। भारी विरोध के चलते बाद में अभियान बंद करना पड़ा। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस इस बार सतर्कता के साथ अभियान चलाने की बात कह रही है। ट्रैफिक अफसर के मुताबिक बगैर हेलमेट के वाहन चलाते पहली बार पकड़े जाने पर दुपहिया वाहन चालक को समझाइश दी जाएगी। साथ ही उसकी दुपहिया पर स्टीकर लगाया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर स्टीकर के आधार पर वाहन चालक की पहचान की जाएगी और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की जाएगी।

आउटर, हाईवे पर रहेगी विशेष नजर

ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह के मुताबिक आउटर तथा हाईवे पर बगैर हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने विशेष फोकस रहेगा। शहरी क्षेत्र में संवेदनशील जगहों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। पूरी कार्रवाई कैशलेस रहेगी। बगैर हेलमेट पहनकर दुपहिया चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर ही ई-चालान काटकर दिया जाएगा। वाहन चालक मौके पर ही ई-ट्रांजेक्शन के माध्यम से जुर्माना राशि जमा कर सकते हैं।

चालानी कार्रवाई, वाहन जब्ती नहीं

पूर्व के अभियान की तरह बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों की गाड़ी की चाबी निकालने या दुपहिया जब्ती जैसी कार्रवाई नहीं की जाएगी। ऐसे वाहन चालकों का मौके पर ही ई-चालान बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मौके पर गाड़ी जब्ती, चाबी निकालने जैसी कार्रवाई की वजह से विवाद की स्थिति निर्मित होती है।

इसलिए लगाएंगे स्टीकर

बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले चालक की पहचान करने के लिए स्टीकर लगाए जाने की जानकारी ट्रैफिक अफसर ने दी है। ट्रैफिक अफसर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति हिदायत के बाद भी हेलमेट नहीं पहनता और लगातार नियमों की अनदेखी करता है तो उसकी पहचान स्टीकर के माध्यम से होगी और ट्रैफिक जांच के समय उसकी आसानी से शिनाख्ती हो पाएगी।

Tags

Next Story