तालाब में डूबने से बच्ची की मौत : घर से महज 20 मीटर की दूरी पर है तालाब, खेलते वक्त फिसला पैर...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पुरानी बस्ती में एक 5 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को मिल्की नाम की बच्ची आस पास के दूसरे बच्चों के साथ तालाब के पास खेलने के लिए गई थी। इसी दौरान हादसा हो गया। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
परिजनों में शोक की लहर
दअरसल मिल्की के घर से महज 20 मीटर की दूरी पर घोड़तल्ला तालाब है। जहां हर रोज सभी बच्चे तालाब किनारे खेलते हैं इसी दौरान अचानक बच्ची फिसलकर तालाब में गिर गई। उसके साथ आए बच्चे तुरंत दौड़कर उसके घर गए और परिजनों को हादसे की जानकारी दी , जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाला. इस दौरान बच्ची की धड़कन चल रही थी लेकिन काफी मात्रा में पानी अंदर जा चुका था परिजन बच्ची को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.जिससे परिवार में शोक का लहर सा छा गया।
तालाब में डूबने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सूर्यकांत निर्मलकर के 4 बच्चों में से मिल्की दूसरे नंबर पर थी। उसकी मौत जांजगीर शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित घोड़तल्ला तालाब में डूबने से हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS