युवती की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत, युवती को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप

युवती की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत, युवती को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप
X
छत्तीसगढ़ में एक युवती कुसुम लता ध्रुव की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया गया है। लेकिन परिजनों उनकी शादी के लिए नहीं माने

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव निवासी युवती कुसुम लता ध्रुव की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि युवती की मौत जहर सेवन करने से हुई। वहीं, जब हमारे संवाददाता ने मृतका के गांव देवगांव पहुंचकर मृृतक की माता कामनी ध्रुव व पिता अघनू ध्रुव से चर्चा की तो उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी धरमचंद साहू ने उनकी बेटी को अपने प्रेेम जाल में फंसाया। बाद में शादी से इंकार करने पर आत्मघाती कदम उठाने मजबूर हुई है।

उन्होंने अपनी बेटी की मौत के लिए धरमचंद को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामवासियों ने बताया कि शुक्रवार करीब 12 बजे फिंगेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में युवती को गंभीर स्थिति में लाया गया, जहां पता चला कि युवती ने जहर सेवन किया है। हालत गंभीर होने के वजह से युवती को महासमुंद रिफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Tags

Next Story