छात्रा का जंगल में मिला कंकाल: 1 महीने से थी लापता, आत्महत्या या हत्या...पुलिस ने बैग, सैंडल, और चूड़ियां की बरामद

छात्रा का जंगल में मिला कंकाल: 1 महीने से थी लापता, आत्महत्या या हत्या...पुलिस ने बैग, सैंडल, और चूड़ियां की बरामद
X
जंगल में एक युवती के कंकाल मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही युवती के कंकाल को ग्रामीणों ने देखा वैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना दी।...पढ़े पूरी खबर

बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित भोला पठार के जंगल में एक युवती के कंकाल मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही युवती के कंकाल को ग्रामीणों ने देखा वैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद कंकाल के आस-पास में बैग, सैंडल, चूड़ियां, मोबाइल मिले है। इसके अलावा चूहे मारने वाली दवाई भी मिली है। पुलिस ने घटनास्थल से युवती के कंकाल को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, चूहे मारने वाली दवाई मिलने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लड़की ने आत्महत्या की है। हालांकि पूरा सच क्या है इस बात का पता तो पोस्टमार्टम के बाद चलेगा।

बैग की जांच में क्या मिला...

पुलिस की टीम ने जब बैग बरामद किया तो उसमें लड़की का एडमिट कार्य मिला है। जो बहादुर कलारिन कॉलेज का है। एडमिट कार्ड के जरिए लड़की का पता और नाम मिल गया है। मृतक लड़की 22 साल की है और उनका नाम कविता है। पिता का नाम मिश्रीलाल और मां का नाम रेवती बाई लिखा हुआ था। छात्रा बीए सेकेंड ईयर में पढ़ती थी।


डीएनए टेस्ट कराया जाएगा...

आपको बता दें, मृतक युवती के माता-पिता यही है, इस बात का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इससे पहले पुलिस युवती के माता-पिता के पास पहुंचकर पूछताछ करने वाली है। साथ ही पुलिस प्रशासन युवती के कॉलेज जाकर भी जांच-पड़ताल करेगा। ताकि पता चल पाए कि यह आत्महत्या है या हत्या...

आत्महत्या या हत्या...गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

दरअसल, युवती का कंकाल तेंदू के पेड़ पर लटका हुआ मिला था। पुलिस ने सैंडल और बैग को भी जांच के लिए भेज दिया है। सवाल यह उठता है कि अकेली लड़की जंगल में कर क्या रही थी। क्योंकि यहां तक आने के लिए किसी तरह की सुविधा भी नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि, युवती ने फांसी लगाई है। हालांकि इस बात का खुलासा फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

Tags

Next Story