बजबजाती नाली से छात्राएं परेशान : कक्षा तक पहुंचती है दुर्गंध, अगरबत्ती जलाकर पढ़ाई करने की मजबूरी... अफसर बेपरवाह

बजबजाती नाली से छात्राएं परेशान : कक्षा तक पहुंचती है दुर्गंध, अगरबत्ती जलाकर पढ़ाई करने की मजबूरी... अफसर बेपरवाह
X
स्कूल के पीछे से एक नाली गुजरती है जिसमें शहर की सड़कों, कई घरों और होटलों से निकलने वाला गंदा पानी बहता है। समय पर नाली की सफाई नहीं होने से पानी जाम हो जाता है, क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

जितेन्द्र सोनी-पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव में हाई स्कूल की छात्राएं बजबजाती नाली के गंदे पानी की बदबू से परेशान होकर अगरबत्ती जलाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बदबू के कारण स्कूल में कई बार छात्राएं बेहोश हो चुकी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। परेशान छात्राओं की समस्याओं को देखकर स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के आलाधिकारियों से भी की है लेकिन नगर पंचायत ने अभी तक इस समस्या से निजात दिलाने कोई पहल नहीं की है।


मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले में पत्थलगांव में शासकीय इंदिरा गांधी कन्या हाई स्कूल स्थित है। स्कूल के पीछे से एक नाली गुजरती है जिसमें शहर की सड़कों, कई घरों और होटलों से निकलने वाला गंदा पानी बहता है। समय पर नाली की सफाई नहीं होने से पानी जाम हो जाता है, जिसके कारण नाली से बदबू आने लगती है। कई बार इसकी शिकायत स्कूली छात्राओं ने अपने प्रिंसिपल से भी की है लेकिन अभी तक छात्राओं को इस बजबजाती नाली के बदबू से छुटकारा नहीं मिल पाया है।


अगरबत्ती जलाकर पढ़ाई करती हैं छात्राएं

आलम ये है कि, छात्राओं को इस भीषण बदबू के बीच अगरबत्ती जलाकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। फिलहाल इस मामले में जल्द ही समाधान नहीं निकाले जाने की स्थिति में छात्राओं ने प्रदर्शन की बात भी कही है। प्रिंसिपल ने भी इस मामले में नगर पंचायत को पूर्व में जानकारी दिये जाने की बात कही है, लेकिन अभी तक नगर पंचायत ने स्कूली छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इसके कारण स्कूल प्रबंधन और छात्राएं काफी परेशान हैं।


Tags

Next Story