प्रेमिका बनी कातिल : नाबालिग प्रेमी को खेत में मिलने बुलाया, हुआ विवाद तो चाकू गोदकर मार डाला, पुलिस को कैसे देती रही चकमा... पढ़िए

प्रेमिका बनी कातिल : नाबालिग प्रेमी को खेत में मिलने बुलाया, हुआ विवाद तो चाकू गोदकर मार डाला, पुलिस को कैसे देती रही चकमा... पढ़िए
X
प्यार, मोहब्बत की बातें और फिर 16 साल के नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई। नाबालिग लड़के को उसकी प्रेमिका ने चाकू मारकर जान से मार दिया...ऐसा क्यों किया पढ़िए पूरी खबर

अंबिकापुर। प्यार, मोहब्बत की बातें और फिर 16 साल के नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई। सरगुजा जिले के ग्राम बरडीह में 16 साल के नाबालिग लड़के को उसकी प्रेमिका ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, युवती हत्या के बाद से ही पुलिस को गुमराह कर रही थी, लेकिन घटना के 6 दिन बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह पूराम मामला धौरपुर थाना क्षेत्र का है।

रात के अंधेरे में चाकू से किया वार...

बता दें, 18 साल की मुक्ति मिंज उर्फ पीहू नाम की युवती ने 29 मई की रात नाबालिग लड़के को मुलाकात के लिए बुलाया था। रात के अंधेरे के कारण लड़के को समझ नहीं आया कि, उसके पास चाकू रखा हुआ है। खेत में मिलने के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि, नाबालिग ने युवती की जमकर पिटाई की, वहीं आरोपी प्रेमिका ने अपने पास रखे चाकू से नाबालिग लड़के पर हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तक जाकर पता चला कि उसकी मौत हो गई है।

प्रेमिका ने चाकू से किया वार, नाबालिग की मौत...

आरोपी प्रेमिका ने पुलिस को किया गुमराह...

आरोपी युवती लगातार पुलिस को गुमराह करती रही। दरअसल, पहले युवती ने बताया कि, जब वे दोनों आपस में झगड़ रहे थे, तब एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और नाबालिग लड़के को चाकू मार दिया। इतना ही नहीं युवती ने कहा कि, अज्ञात व्यक्ति के पास कुल्हाड़ी भी थी। झड़प के दौरान नाबालिग ने कुल्हाड़ी ले ली, लेकिन चाकू के वार की वजह से वो घायल हो गया और वहीं खेत में गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। लेकिन किसे पता था कि जो लड़की पुलिस को चकमा देने का काम कर रही है। वहीं इस घटना की असली गुनहगार निकलेगी।

चाचा ने थाने में बताई आपबीती...

मृतक नाबालिग के चाचा बसंत राम ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बता दें, नाबालिग भतीजा 29 मई को गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। उसी दिन रात के वक्त मैं परिवार के साथ IPL का मैच देख रहा था। इस दौरान गांव में रहने वाले पड़ोसी युवक ने बताया कि, उनके भतीजे को चाकू से मार दिया गया है। यह सुनते ही परिवार के लोग सदमे में आ गए, जिसके बाद गांव के लोग बच्चे को बचाने पहुंचे तो पता चला कि, लहूलुहान हालत में नाबालिग खेत में पड़ा हुआ है। गांववाले और परिजन तुरंत नाबालिग को लेकर धौरपुर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर के जिला अस्पताल में जाने को कहा, तब तक नाबालिग लड़के की सांसे थम चुकी थी।

पुलिस को पहले से युवती पर था शक...कॉल डिटेल्स से हुआ प्रेमिका बनी कातिल : नाबालिग प्रेमी को खेत में मिलने बुलाया, हुआ विवाद तो चाकू गोदकर मार डाला, पुलिस को कैसे देती रही चकमा... पढ़िएखुलासा...

दरअसल, जो बयान युवती ने दिया था, उसपर पुलिस को शक था। जब पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कि, तो उनको नाबालिग की कॉल डिटेल्स मिली। इससे पता चल गया है कि, घटना की असली आरोपी प्रेमिका ही है। क्योंकि फोन पर भी दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात सुनने को मिली थी। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Tags

Next Story