प्रेमिका की लाश के साथ रह रहा था युवक: कमरे से बदबू आई तो पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस...प्रेमी बोला-फांसी लगा दी तो मैं डर गया था...

प्रेमिका की लाश के साथ रह रहा था युवक: कमरे से बदबू आई तो पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस...प्रेमी बोला-फांसी लगा दी तो मैं डर गया था...
X
रायपुर के टिकरापारा में युवती की लाश मिलने से लोगों के बीच दहशत बनी हुई है। कई दिनों से घर पर सड़ रही थी लाश, पुलिस ने ताला तोड़ा तो पता चला कि युवती के सिर और हाथों में कई चोटे आई हैं...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ा तो पता चला कि युवती के सिर और हाथों में कई चोटे आई हैं। इस भयानक घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ के बाद पता चला कि गर्लफ्रेंड ने फांसी लगा ली थी। साथ ही बताया कि बसंती ने उसके सोए रहने के दौरान फांसी लगाई। वह यह देखकर डर गया। जिसके बाद उसने घर का दरवाजा नहीं खोला। सूत्रों की माने तो दो दिन पहले युवती की मौत हो गई थी। करीब 3 या 4 दिन से उसका शव घर पर सड़ रहा था। यह पूरा मामला टिकरापारा इलाके के काली नगर का है।

MMI हॉस्पिटल में करते थे दोनों काम

रायपुर के लालपुर इलाके में युवक और युवती एक साथ अस्पताल में नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच अफेयर चल रहा था और दोनों एक साथ रहते थे। फिर ऐसा क्या हुआ जो युवक कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया और युवती की लाश कई दिनों तक घर पर सड़ती रही। युवक का नाम गोपी निषाद है और वह तिल्दा का रहने वाला है और मृतक युवती महासमुंद की रहने वाली हैं। बसंती के घर में इस बात की जानकारी थी कि वह एक युवक के साथ एक ही घर में रहती है। दोनों ने एक महीने पहले ही टिकरापारा का यह कमरा किराए में लिया था। गोपी ने कुछ दिन पहले अस्पताल का काम छोड़ दिया था।

शराब पीता था युवक...

पुलिस ने जब आस-पास रहने वाले लोगों से बातचीत की तो पता चला कि युवक शराब पीता था। इसलिए कुछ दिनों से युवती से लड़ाई-झगड़ा करता था। इतना हीन नहीं युवक ने शराब खरीदने के लिए अपनी साइकिल बेच दी थी। घर में रखा सिलेंडर भी बेच दिया था। जिसको लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था।

युवक ने पुलिस को बताने से किया था इंकार

जब इस बात की खबर मकान मालिक को लगी तो युवक ने पुलिस वालो को बताने को मना कर दिया और कहा कि 'प्लीज पुलिस को मत बताना' वहीं अगर पुलिस की माने तो युवती की मौत 2 दिन पहले हो चुकी है। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आखिर हत्या है या आत्महत्या इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story