स्कूल में छात्राएं पढ़ रही थीं, ऊपर खिड़की में बैठा था 15 फूट का अजगर

स्कूल में छात्राएं पढ़ रही थीं, ऊपर खिड़की में बैठा था 15 फूट का अजगर
X
पेंड्रा स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सुबह हडकंप मच गया जब खिड़की पे एक बड़ा मोटा व्यस्क अजगर बैठा मिला। 15 फीट का अजगर स्कूल में एक खिड़की पर चढ़ा हुआ था। स्कूल की टीचर्स ने तत्काल इस बात की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को दी, तब टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। पढ़िए पूरी ख़बर।

पेंड्रा: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्राएं रोज की तरह पढ़ने पहुंची। उस दौरान स्कूल के स्टाफ भी स्टाफ रूम में थे। तभी बाहर से गुजर रही एक छात्रा की नजर खिड़की में चढ़े अजगर पर पड़ गई। छात्रा ने उस अजगर को देखते ही अपने साथियों को भी इस बात की जानकारी दी। इसके बाद सभी छात्राएं अजगर को देखने पहुंच गईं।

छात्राओं की भीड़ को देखकर टीचर्स को भी इस बात की जानकारी लगी, तब स्नेक रेस्क्यू टीम के द्वारिका कोल को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर द्वारिका कोल अपने साथी के साथ स्कूल पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को खिड़की से उतार गया। बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया। अजगर को स्कूल से ले जाने के बाद स्टाफ और छात्राओं ने राहत की सांस ली।



Tags

Next Story