सैर-सपाटे के लिए पहली पसंद गोवा, बारह दिन से संचालित हो रही फ्लाइट चल रही फुल

रायपुर। सैर-सपाटे के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों की पहली पसंद गोवा बना हुआ है। सात जनवरी से रायपुर-गोवा के बीच शुरू हुई सीधी फ्लाइट अभी भी लगभग फुल चल रही है। दो घंटे की इस उड़ान के लिए 25 जनवरी का किराया नौ हजार के करीब पहुंच गया है। वर्तमान में इसके लिए पांच से छह हजार रुपए देना पड़ रहा है। ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अभी रायपुर से सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली और मुंबई के लिए सफर करते हैं। पिछले 12 दिन से तीसरा नाम गोवा का जुड़ा हुआ है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में रोजाना टिकट बुक हो रहा है।
गोवा सैर-सपाटे के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है और कोरोना के पहले यहां से संचालित होने वाली सीधी उड़ान का संचालन 80 फीसदी यात्रियों के साथ होता था। संक्रमण काल में इसका संचालन बंद कर दिया गया था और दूसरे शहरों से होकर यात्रियों के वहां जाने में लगने वाले ज्यादा रुपए और वक्त की वजह से संख्या काफी कम थी। इसके बाद रायपुर से व्हाया इंदौर होकर फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ, मगर इसमें भी यात्रा करने के लिए लोगों को अधिक राशि खर्च करनी पड़ रही थी।
पुरानी डिमांड के आधार पर रायपुर से सबसे ज्यादा फ्लाइट का संचालन करने एयरलाइंस कंपनी ने सात जनवरी से रायपुर-गोवा के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत की और घूमने गोवा जाने वालों के लिए सुविधा मिल गई। व्यास ट्रैवल्स के संचालक हरेन्द्र व्यास ने बताया कि सप्ताहभर बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का अवकाश है, इसके एक दिन पहले 90 फीसदी टिकट बुक हो चुका है और किराया नौ हजार के करीब पहुंच गया है। सामान्यतया इसका किराया 46 से 4800 सौ के बीच है, मगर अभी इसके लिए पांच से छह हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।
जयपुर का इंतजार
एयरलाइंस कंपनी द्वारा रायपुर-जयपुर के बीच उड़ान की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। इस सेक्टर में विमान का संचालन करने का प्रस्ताव काफी पुराना है। सीधी फ्लाइट नहीं होने की वजह से वहां का सफर पूरा करने के लिए यत्रियों को 12 से 15 हजार रुपए तक किराए के रूप देना पड़ रहा है।
यात्री बढ़ने की उम्मीद
नवा रायपुर के किक्रेट स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच का मजा लेने के लिए दूसरे राज्यों से भी क्रिकेट प्रेमियों के रायपुर पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए अगले दो दिन बाद विभिन्न शहरों से संचालित होने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS