कार में बकरी चोर : चारा चर रही 4 बकरियों की चोरी, वारदात कैमरे में कैद...देखिये वीडियो

कार में बकरी चोर : चारा चर रही 4 बकरियों की चोरी, वारदात कैमरे में कैद...देखिये वीडियो
X
बीते 5 अप्रैल को बकरियां खेत में चारा खा रही थी। सुबह करीब 10 बजे होंडा सिटी कार में सवार दो युवक आए और 4 बकरियों को पकड़कर कार में रखने लगे। फिर क्या हुआ देखिये वीडियो-

बिलासपुर। बिलासपुर जले से होंडा सिटी कार से बकरी चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर ने खेत में चर रही 4 बकरियां की चोरी की है। चोरी की ये पूरी फिल्म सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र का है, युवकों की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, पुलिस मामले में मार्ग कायम कर जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा कुंदरूबाड़ी निवासी सुनील राजपूत पान ठेला चलाता है। उसने घर में 15 बकरियां है। बीते 5 अप्रैल को बकरियां खेत में चारा खा रही थी। सुबह करीब 10 बजे होंडा सिटी कार में सवार दो युवक आए और 4 बकरियों को पकड़कर कार में रखने लगे। वहां रहने वाले युवक ने शोर मचाया और कार तरफ दौड़कर जाने लगा। जिसके बाद आरोपी युवक बकरी लेकर वहां से तेजी से भाग निकले। जिसके बाद बकरी मालिक ने इस बात की शिकायत शिकायत सरकण्डा थाने में की कर जांच जारी है। पास में लगे CCTV में मामला कैद हो गया जिसकी मदद से पुलिस बकरी चोरो की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story