स्कूल बसों का भगवान ही मालिक : 145 में 37 निकले अनफिट, 10 ड्राइवर मिले बीपी, शुगर और दृष्टिदोष के मरीज

स्कूल बसों का भगवान ही मालिक : 145 में 37 निकले अनफिट, 10 ड्राइवर मिले बीपी, शुगर और दृष्टिदोष के मरीज
X
नए सत्र में स्कूल खुलने के बाद राजधानी में बसों की फिटनेस की जांच करने ट्रैफिक अमला जुट गया है। स्कूल बसों की फिटनेस जांच के अलावा वाहन चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। नए सत्र में स्कूल खुलने के बाद राजधानी रायपुर में बसों की फिटनेस की जांच करने ट्रैफिक अमला जुट गया है। स्कूल बसों की फिटनेस जांच के अलावा वाहन चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं बसों की फिटनेस जांच नहीं कराने पर कार्रवाई होगी।

बता दें कि फिटनेस जांच के लिए पहले दिन 12 स्कूलों की 145 बसें पहुंची। इनमें से 37 बसें अनफिट मिलीं। अनफिट बसों को 3 जुलाई को पुन: फिटनेस जांच के लिए बुलाया गया है। राजधानी के 10 फीसदी स्कूल बसों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है। वहीं स्कूल बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसमें 10 चालकों को बीपी, शुगर और दृष्टि दोष होने की शिकायत मिली है।

Tags

Next Story