सोने ने तोड़ा रिकार्ड, रायपुर में पहली बार 59 हजार रुपए पहुंचा भाव

सोने ने तोड़ा रिकार्ड, रायपुर में पहली बार 59 हजार रुपए पहुंचा भाव
X
रायपुर: नए साल में साेने की ऐसी दमक नजर आई है कि उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 59 हजारी की राह पकड़ ली है। इतिहास में पहली बार रायपुर में दस ग्राम सोना 58 हजार 700 रुपए हो गया है।

रायपुर: नए साल में साेने की ऐसी दमक नजर आई है कि उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 59 हजारी की राह पकड़ ली है। इतिहास में पहली बार रायपुर में दस ग्राम सोना 58 हजार 700 रुपए हो गया है। इस माह कीमत 60 हजार तक पहुंचने की संभावना है। इसके पहले कभी सोने की कीमत इतनी नहीं रही है। कीमत बढ़ने का कारण निवेश को बताया जा रहा है।

सोने की कीमत बीते साल ज्यादातर समय 50 से 55 हजार के बीच ही रही। बीते साल दिसंबर से पहले सोने की कीमत 55 के पार गई ही नहीं थी, लेकिन साल के अंत में यह रिकॉर्ड टूट गया। सराफा बाजार में यूं तो हर माह खरीदारी होती है, लेकिन धनतेरस, पुष्य नक्षत्र और शादियों के सीजन में ज्यादा खरीदारी होती है। अक्षय तृतीया के बाद देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का सीजन लगने पर सराफा बाजार गुलजार रहता है। इस बार भी सराफा बाजार इस समय शादियों के सीजन को लेकर गुलजार है तो इसकी कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है।

नए साल ने रचा इतिहास

सोने ने नए साल में इतिहास रचने का काम किया है। सोना तीन माह पहले नवंबर के प्रारंभ में 51 हजार के आसपास था। नवंबर में जहां दो बार कीमत कुछ कम हुई, वहीं दो बार कीमत स्थिर रही। इसके बाद दिसंबर के प्रारंभ से कीमत में इजाफा होना प्रारंभ हुआ है। दिसंबर के अंत में 56 हजार के करीब थी। इसके बाद नए साल में सबसे पहले कीमत 56 हजार के पार होकर 57 हजार के करीब पहुंची। इसके बाद कीमत में लगातार इजाफा होता गया और अब कीमत 58 हजार के पार हो गई है। शुक्रवार को रायपुर के सराफा बाजार में जीएसटी के साथ कीमत 58 हजार 700 रही। एक सप्ताह पहले कीमत 57 हजार 700 थी। कीमत में उतार-चढ़ाव के साथ अब रिकाॅर्ड कीमत हो गई है।

ब्याज घटने और निवेश का असर

सराफा कारोबारी हरख मालू के मुताबिक अमेरिका के मुख्य फेडरर बैंक ने सौ रुपए पर ब्याज दर को 75 पैसे से घटाकर 50 पैसे कर दिया। इसका असर यह हुआ कि कारोबारियों के साथ निवेशकों ने सोने की जमकर खरीदारी कर ली और सोने की कीमत बढ़ती चली जा रही है। बाजार में निवेशक भी लगातार निवेश कर रहे हैं, जिसके कारण कीमत में इजाफा हो रहा है। आमतौर पर सोने की कीमत का ज्यादातर संचालन अमेरिका से ही होता है।

Tags

Next Story