चेन खरीदने आया और दुकानदार की 'चैन' चुरा भागा : ज्वेलरी शॉप से ग्राहक उठाकर भाग निकला 7 लाख का सोना

चेन खरीदने आया और दुकानदार की चैन चुरा भागा : ज्वेलरी शॉप से ग्राहक उठाकर भाग निकला 7 लाख का सोना
X
एक युवक ज्वेलरी शॉप से 7 लाख रुपए के गहने उड़ा ले गया। चोर-चोर चिल्लाता रहा दुकानदार...पढ़े पूरी खबर

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक युवक ज्वेलरी शॉप से 7 लाख रुपए के गहने उड़ा ले गया। पहले तो दुकान में ग्राहक बनकर दुकानदार से पूछा कि मुझे एक चेन दिखा दो, जिसके बाद जैसे ही दुकानदार की निगाह हटी, वैसे ही चोर ने हाथ साफ कर लिया। चोर करीब 10 से 12 नग की चेन लेकर फरार हो गया। एक तरफ चोर-चोर करके दुकानदार चिल्लाता रहा, वहीं दूसरी तरफ चोर मौके से भाग निकला। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह पूरा मामला जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

देवेंद्र ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को दिया अंजाम...

चोर ग्राहक बनकर शॉप में आया था। शॉप के मालिक से सोने की चेन को दिखाने के लिए कहा था। इसी बीच काउंटर में करीब 10 से 12 सोने की चेन रखी थी। जैसे ही मालिक किसी काम में लगा, चोर ने मौका देखा और चेन को लेकर फरार हो गया। जो कस्टमर शॉप में मौजूद थे, उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकन चोर सभी को चकमा देकर निकल गया। सूचना मिलने पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोर का पता लगाने में जुटी हुई है।

शॉप में चोरी के बाद आस-पास के दुकानों को किया अलर्ट...

पुलिस ने आस-पास के दुकानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। क्योंकि पुलिस का कहना है कि 4 से 5 दुकानों की रेकी करने के बाद ही चोरी की गई है। यानी जिस दुकान में भीड़ ज्यादा थी। उसी में ग्राहक बनकर आए चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Tags

Next Story