अच्छी प्रशासनिक पहल : समाज और गांव से बहिष्कृत महिला को दिलाया न्याय, अफसरों ने दोनों पक्षों को बिठाकर दी समझाइश

राजा शर्मा/डोंगरगढ़। सामाजिक व गांव स्तर पर एक महिला को बहिष्कार करने का मामला सामने आया ,जिसमें प्रशासनिक टीम नायब तहसीलदार विजय साहू व थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव ने अच्छी सूझबूझ दिखाते हुए पूरे मामला को समझा व आपस में दोनो पक्षों के बीच समझौता कराया। दरअसल यह मामला धर्म नगरी डोंगरगढ़ से महज 5 किलो मीटर दूर ग्राम गाजमर्रा की है जहां एक महिला को गावं वालों ने जमीन के विवाद में समाज से बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला दीपाली वर्मा ने प्रशासन की मदद ली।
यह है पूरा मामला
बता दे कि, कि ग्राम पंचायत गाजमर्रा निवासी दीपाली वर्मा ने पूरे गांव व अपने लोधी समाज पर आरोप लगाया था। की उसको समाज व गांव से बहिष्कार किया गया है। वहीं पीड़िता दीपाली वर्मा ने इस सन्दर्भ पर जिलाधीश से न्याय की मांग की जिससे प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना डोंगरगढ़ व राजस्व विभाग की टीम गठित कर ग्राम पंचायत गाजमर्रा में सामूहिक बैठक कर सभी पक्षों को सुना जिसमें पीड़िता पर लगाया गया आरोप निराधार पाया गया।बल्कि पूरा मामला सामने आने पर गांव वालों का कहना था की पीड़िता को कही भी बहिष्कृत नही किया गया है।
महिला पर लगा जमीन हड़पने का आरोप
यह बेबुनियाद बात है पीड़िता ने शासकीय जमीन को अधिग्रहण किया गया है जिसका पट्टा तक नही मिला हैं उस जमीन पर शासकीय कुआ हैं उसे वह अपने आधिपत्य में ले कर बैठी है और अगर उनको कुछ भी कहने पर वह महिला होने का फायदा उठाते हुए गंदी गंदी गाली गलौच करती हैं । यह अभी से नही जब से गांव में आई है तब से ही महिला होने का फायदा उठाते हुए गंदी गंदी गाली गलौच का उपयोग करती आ रही है साथ ही आज तक गांव व समाज के बड़े बुजर्गो को तक नही बक्सी वही
पीड़िता ने बताया सच
पीड़िता ने भी मीडिया के सामने आकर अपने साथ हो रहे पीड़ा को बताया कि वह घर पर महिला अपने बच्चों के साथ रहती हैं गांव के लोग बिना सूचना दिए रात के समय बैठक बुला कर हम लोगो को परेशान करते हैं। साथ ही गांव के लोग उनकी लड़की को देख कर गलत गलत कमेंट्स करते हैं , साथ ही उनको बच्चलन कह कर संबोधित करते हैं।
सही सूझ बूझ से पीड़िता को मिला न्याय
इस मामले की पूरी तहकीकात करने जब जगह पर प्रशासनिक टीम पहुंची और थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव ने मामले को गम्भीरता से सभी की बात सुनी और एक एक कर तार को जोड़ा जिसमें बहिष्कार का मामला निराधार पाया साथ ही नायब तहसीलदार विजय साहू व थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव ने आपसी समझौता कराया पीड़िता को गांव के लोगों को समझाईस देते हुए बैठक को समाप्त किया , साथ ही गांव में शान्ति अमन कायम किया जिससे ग्रामीणों व पीड़िता में खुशी की लहर उमड़ पड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS