खेल दिवस पर अच्छा आयोजन : जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में खिताब के लिए भिड़ीं छिन्दगढ और तोंगपाल की टीमें, कांटे की टक्कर के बाद आया नतीजा

खेल दिवस पर अच्छा आयोजन : जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में खिताब के लिए भिड़ीं छिन्दगढ और तोंगपाल की टीमें, कांटे की टक्कर के बाद आया नतीजा
X
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को देश में खेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सुकमा जिले में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इस टूर्नामेंट का दर्शकों ने भी जमकर आनंद लिया। आस-पास के सभी टीमों के रोमांचक मैच देखने को मिले। पढ़िए पूरी खबर...

गौरव तिवारी-सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ। इस टूर्नामेंट का दर्शकों ने भी जमकर आनंद लिया। आस-पास के सभी टीमों के रोमांचक मैच देखने को मिले। कोंटा एराबोर जैसी मजबूत टीमों ने काफी शानदार और रोमांचक मैच खेला जिसने दर्शकों का काफी दिल जीता लिया। वंही छिन्दगढ और तोंगपाल के खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर आज फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों ने आज फाइनल मुकाबले में कड़ी मेहनत की वंही फाइनल मुकाबले में बारिश होने से मैच में और आनंद बढ़ता गया।

तोंगपाल की टीम विजेता

दोनों टीमो ने खूब मेहनत की दोनों ही टीमों ने काफी मेहनत की और खेल का नतीजा पेनाल्टी की ओर से निकला। जिसमे तोंगपाल ने गोल कर मैच जीत लिया सांसे रोक लेने वाले इस मैच में सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। जिले के सभी खेल प्रेमी मैदान पहुँचकर जिला स्त्रीय फुटबॉल मैच का आनंद लिए। कार्यक्रम के समापन में सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी की ओर से पहली टीम को 25 हजार और दूसरी टीम को 11 हजार रुपये की इनामी राशि दी।

हर प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने इस सफल आयोजन के लिए खेल अधिकारी विरुपाक्ष पौराणिक एवं युवा जागृति की टीम की जमकर तारीफ की। आगे भी जिले में इस प्रकार आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। हमेशा क्षेत्र के लोकप्रिय मंत्री कवासी लखमा के आशीर्वाद से जिले में हर प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा। जिससे जिले के खिलाड़ियों को अच्छा खेल खेलने के लिए भरपूर अवसर मिले।


Tags

Next Story