क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी : इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की अभी और मिलेगी ऑन लाइन टिकट, आज-कल में शुरू होगी बिक्री

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी : इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की अभी और मिलेगी ऑन लाइन टिकट, आज-कल में शुरू होगी बिक्री
X
मैच के सुरक्षा की कमान IG शेख आरिफ हुसैन को सौंपी गई है। मैच के दौरान एक डीआईजी, एक एआईजी, 4 पुलिस अधीक्षक, 15 ASP, 28 DSP तैनात रहेंगे। इसके अलावा 60 TI, 86 SI & ASI मोर्चा संभालेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। राजधानी रायपुर में 21 जनवरी को पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेयर्स न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे। इसके लिए एक बार फिर से ऑनलाइन टिकटें बेची जाएंगी। इसकी शुरुआत एक-दो दिनों में हो सकती है। मैच की तैयारी को लेकर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बैठक ली।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की तैयारी जोरों पर चल रही है। मैच के सुरक्षा की कमान IG शेख आरिफ हुसैन को सौंपी गई है। मैच के दौरान एक डीआईजी, एक एआईजी, 4 पुलिस अधीक्षक, 15 ASP, 28 DSP तैनात रहेंगे। इसके अलावा 60 TI, 86 SI & ASI मोर्चा संभालेंगे। साथ ही 110 हवलदार सहित 130 आरक्षक भी मैच के दौरान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। लगभग 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है।

प्रशासन की एसोसिएशन के साथ हुई बैठक

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ स्टेडियम में बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। स्टेडियम की साफ-सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा जैसे मसलों पर चर्चा की गई।

दोपहिया 10 रुपये चारपहिया 30 रुपये लगेगा पार्किंग चार्ज

बैठक में ग्राम पंचायत परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाएं गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टॉवर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सुरक्षा के साथ पर्याप्त लाइट का भी इंतजाम

डॉ. भुरे ने स्टेडियम के आस-पास बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों को देखा। इन स्थलों पर पर्याप्त लाइट के साथ सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल सहित स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन और उपकरणों की व्यवस्था के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Tags

Next Story