शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पौने दो लाख से ज्यादा कर्मियों को 360 करोड़ एरियर्स

शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पौने दो लाख से ज्यादा कर्मियों को 360 करोड़ एरियर्स
X
छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन काम करने वाले 1 लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवकों को जल्द ही 360 करोड़ रुपए से अधिक एरियर्स की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कर्मियों को सातवें वेतनमान के तहत 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए बकाया एरियर्स की तीसरी किस्त का भुगतान करने का निर्णय लिया है। इस पर लगभग 360 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कोविड-19 आपदा के कारण प्रभावित राज्य की आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए यह फैसला किया गया है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन काम करने वाले 1 लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवकों को जल्द ही 360 करोड़ रुपए से अधिक एरियर्स की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कर्मियों को सातवें वेतनमान के तहत 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए बकाया एरियर्स की तीसरी किस्त का भुगतान करने का निर्णय लिया है। इस पर लगभग 360 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कोविड-19 आपदा के कारण प्रभावित राज्य की आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए यह फैसला किया गया है।

ये है एरियर्स का हिसाब-किताब

राज्य के शासकीय सेवकों को छत्तीसगढ़ पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवां वेतनमान) का लाभ 1 जनवरी 2016 से प्रभावशील किया जाकर नकद भुगतान 1 जुलाई 2017 से किया गया। 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक के 18 माह की बकाया एरियर्स की राशि को छह किस्तों में भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया था। राज्य शासन द्वारा 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2016 तक की प्रथम किस्त की राशि 344 करोड़ का भुगतान 8 अगस्त 2018 को एवं 1 अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 तक द्वितीय किस्त की राशि 356 करोड़ का भुगतान 4 अक्टूबर 2019 को किया जा चुका है। इस प्रकार प्रथम एवं द्वितीय किस्त के रूप में राज्य के 1 लाख 81 हजार शासकीय सेवकों को 700 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। कोविड-19 आपदा के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने से राज्य शासन द्वारा किए गए मितव्ययता उपायों के फलस्वरूप एरियर्स की तीसरी किस्त का भुगतान गत वर्ष नहीं किया जा सका था।

अफसर-कर्मियों ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है। श्री वर्मा ने कहा कि फेडरेशन ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर दिसंबर में कलम रख- मशाल उठा आंदोलन तीन चरणों में किया था। प्रदेशभर के कर्मचारियों में सातवें वेतनमान के एरियर्स की घोषणा से हर्ष व्याप्त है।

कर्मियों को इतना लाभ

राज्य सरकार के इस फैसले से प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी 20 से 30 हजार, तृतीय श्रेणी 10 से 15 हजार, चतुर्थ श्रेणी को 7 से 11 हजार का लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story