रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : अब करगी रोड और बेलगहना रेलवे स्टेशन में रुकेगी ट्रेन, सांसद साव ने किया लोकार्पण

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : अब करगी रोड और बेलगहना रेलवे स्टेशन में रुकेगी ट्रेन, सांसद साव ने किया लोकार्पण
X
करगी रोड स्टेशन में दो ट्रेनों के ठहराव का आदेश रेल मंत्री दे दिया है। रेल मंत्री के आदेश दिए जाने के बाद 5 फरवरी को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18234/18233) का करगी रोड स्टेशन में और बेलगहना रेलवे स्टेशन पर ठहराव का लोकार्पण सांसद अरुण साव ने किया। पढ़िए पूरी खबर...

प्रेम सोमवंशी/कोटा। कोविड-19 के बाद से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित करगी रोड स्टेशन ने ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया था। इसके बाद से कोटा नगर के साथ स्थानीय लोगों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की ओर से ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सांकेतिक धरना, भूख हड़ताल, सहित रेल रोको आंदोलन किया गया। वर्तमान में हर रविवार को कोटा नगर संघर्ष समिति की ओर से ट्रेन नहीं तो वोट नहीं की रैली लगातार जारी है।

लंबे समय से कर रहे थे ट्रेनों के स्टापेज की मांग

वहीं बिलासपुर लोकसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी लगातार ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर रेल मंत्री सहित बिलासपुर डीआरएम से मुलाकात कर ट्रेनों के स्टापेज की मांग की थी। बिलासपुर सांसद के अथक प्रयासों के बाद करगी रोड स्टेशन में दो ट्रेनों के ठहराव का आदेश रेल मंत्री दे दिया है। रेल मंत्री के आदेश दिए जाने के बाद 5 फरवरी को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18234/18233) का करगी रोड स्टेशन में और बेलगहना रेलवे स्टेशन पर ठहराव का लोकार्पण सांसद अरुण साव ने किया। लोकार्पण समारोह के दौरान सांसद साव ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। देखिए वीडियो-

संघर्ष समिति ने की एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग

इस दौरान नगर संघर्ष समिति कोटा ने बिलासपुर सांसद अरुण साव को एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की माँग को लेकर ज्ञापन दिया है। इस पर सांसद साव ने एक्सप्रेस ट्रेनों के जल्द से जल्द स्टॉपेज होने का आश्वासन दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान मोहित जयसवाल, अमृता प्रदीप कौशिक, सुरेश पांडे, महाराज सिंह नायक, अजय अग्रवाल, प्रदीप कौशिक, बाबा गोस्वामी, गायत्री साहू, सुषमा सिंह, सुमन जायसवाल, प्रांजल चौकसे, बिलासपुर रेलवे जोन के सीनियर डीसीएम विकास कश्यप, एडीआरएम श्याम सुंदर, करगी रोड स्टेशन मास्टर अजीत कुमार, एम्बिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी कोटा की नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं और रेलवे के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Tags

Next Story