तकनीकी खराबी से बेपटरी हुई मालगाड़ी : खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे , मार्ग पूरी तरह प्रभावित

तकनीकी खराबी से बेपटरी हुई मालगाड़ी :  खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे , मार्ग पूरी तरह प्रभावित
X
दन्तेवाड़ा से किरन्दुल तरफ जा रही खाली मालगाड़ी भांसी रेल्वे स्टेशन से एक किलोमीटर आगे पोल क्रमांक 425(14) के पास पटरी से उतर गई। रेलगाड़ी के दो डिब्बे करीबन 6.45 बजे तकनीकी खराबी के कारण बेपटरी हो गए । पढ़िए पूरी खबर...

पंकज भदौरिया - दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर ट्रेन के बेपटरी होने का मामला सामने आया है। गनीमत है कि, यह मालगाड़ी ट्रेन खाली थी। दन्तेवाड़ा से किरन्दुल तरफ जा रही खाली मालगाड़ी भांसी रेल्वे स्टेशन से एक किलोमीटर आगे पोल क्रमांक 425(14) के पास पटरी से उतर गई। रेलगाड़ी के दो डिब्बे करीबन 6.45 बजे तकनीकी खराबी के कारण बेपटरी हो गए । बताया जा रहा है कि रेलवे के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।

विशाखापटनम से किरंदुल जा रही थी खाली ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम विशाखापटनम से किरंदुुल जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन (केके) पर किरंदुल रेलखंड अंतर्गत कमलूर-भांसी स्टेशन के बीच सात बजे हुई इस घटना के बाद सेक्शन में रेल आवागमन थम गया। सिंगल लाइन होने से लाइन क्लीयर होने तक रेल आवागमन रोका गया था। सोमवार शाम विशाखापटनम से किरंदुल जा रही पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 25 किलोमीटर पहले दंतेवाड़ा में रोक दिया गया।

116 डिब्बों की मालगाड़ी पटरी से उतरे

मंगलवार को बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने का काम किया जाएगा। इसके कारण मंंगलवार सुबह विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को भी दंतेवाड़ा में रोकने के आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी जम्बो रैक है। जिसमें 116 डिब्बे हैं। मालगाड़ी लौह अयस्क भरने किरंदुल जा रही थी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Tags

Next Story