CG News : फर्जी इनवाइस के जरिये बेच रहा था समान, सीजीएसटी ने रेड मार कर भेज दिया जेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क ने फर्जी इनवॉइस के मामले में गुरुनानक सेल्स के संचालक अनुष गंगवानी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। सुनवाई के दौरान सीजेएम की अदालत(CJM court) ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है।
बातचीत के दौरान सीजीएसटी रायपुर आयुक्त मो. अबू सामा ने एक बयान जारी कर बताया कि, फर्जी इनवॉयसिंग रैकेट की जांच के दौरान सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के फेक इनवॉइस सेल के अधिकारियों पाया कि दलदल सिवनी निवासी मेसर्स गुरुनानक सेल्स(M/s Gurunanak Sales) के मालिक अनुष गंगवानी कुछ फर्जी फर्म बना कर बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी को राजधानी और आस-पास के विभिन्न व्यवसायियों को वितरित कर रहा था।
5 फर्जी फर्मों का कर रहा था संचालन
जानकारी मिलने पर फेक इन्वाइस सेल की टीम ने इस आधार पर अनुष गंगवानी के घर में छापा मार तलाशी ली गयी। छापेमारी के दौरान पता चला कि अनुष गंगवानी कुल 5 फर्मों का संचालन कर रहा था। फर्जी फर्मों के माध्यम से उसने बिना किसी अंतर्निहित वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के तथा बिना जीएसटी के भुगतान केए विभिन्न करदाताओं को 5.53 करोड़ रुपए की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट हस्तांतरित की हुई थी।
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
अनुष गंगवानी को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69(1) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय जीएसटी टीम ने 29 सितंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। सीजेएम की अदालत ने आरोपी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया। इसके पहले भी सीजीएसटी रायपुर ने कर चोरों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की है. पिछले दो महीनों में दो ऐसे बड़े रैकिट के पर्दाफाश किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS