खादी के साथ बिकेंगे गौठानों के उत्पाद, जिलों में लगेंगी 100 गुमटियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशाअनुरुप खादी ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री गुरु रुद्र कुमार,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, प्रबंध संचालक आईएएस राजेश सिंह राणा के द्वारा लगातार खादी के सामाग्रियों को बढ़ावा देने विभिन्न गतिविधिया की जा रही हैं। इसी कड़ी में पहल करते हुए आज से राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब के साथ साथ अन्य जिलों में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा निर्मित सामग्रियों की गुमटियां लगाई जाएंगी, ताकि खादी के सामग्रियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं बिक्री की जा सके।
इसी उद्देश्य के साथ ही पिछले दिनों छत्तीसगढ़ हाट बाजार में लगाए गए प्रदर्शनी मे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस योजना का उद्घाटन किया था, जिसकी शुरुआत आज से की गई है। रायपुर के बुढ़ातालाब में महिला स्वसहायता समुह के द्वारा इन गुमटियों का संचालन किया जा रहा है, जहां खादी ग्रामोद्योग के द्वारा निर्मित सामग्रियां उपलब्ध हैं।
इन गुमटियों में खास आर्कषण यह है कि यहां नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा निर्माण किए गए सामग्रियां भी उपलब्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS