कबाड़ हो रहीं सरकारी साइकिलें : मिल तो समय पर गईं, लेकिन कल-पुर्जे जोड़ने की फुर्सत नहीं मिली

रायपुर। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्कूली छात्रों के लिए साइकिलें तो वक्त पर आ गईं, लेकिन इन्हें बांटने के लिए किसी के पास फुरसत नहीं है। नतीजन अब ये साइकिलें स्कूलों में बारिश में पड़ी हैं। मोवा स्थित शासकीय विद्यालय में इसके लिए फिटिंग सेंटर बनाया गया है। तय वक्त पर फिटिंग नहीं होने के कारण साइकिलें खुले में पड़ी हैं। बारिश होने पर ये आधी डूब जाती हैं। छात्र भी इनके बीच ही कक्षाओं में जा रहे हैं। महीनों से खुले में पड़े होने के कारण कुछ साइकिलें खराब होनी भी शुरू हो गई हैं।
आचार संहिता लागू होने के पूर्व स्कूलों में वितरित की जानी हैं साइकिलें
लोक शिक्षण संचालनालय ने कंपनियों को बालिकाओं की संख्या के आधार पर ऑर्डर दिए जाते हैं। कंपनियां साइकिल के पार्ट्स भेजती हैं। जिला स्तर पर इनकी फिटिंग के बाद इनका वितरण स्कूलों में किया जाता है। विधानसभा चुनाव के कारण कुछ माह बाद आचार संहिता लग जाएगी। ऐसे में इससे पहले साइकिल वितरण का लक्ष्य रखा गया था। इस आधार पर सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही साइकिलें मांगा ली गई थीं । कंपनी ने तय वक्त पर पार्ट्स तो भेज दिए, लेकिन उनकी फिटिंग नहीं हो पाने के कारण पूर्ण रूप से वितरण शाला खुलने के तीन सप्ताह बाद भी नहीं हो सका है।
50% छात्राओं को वितरण
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में रायपुर जिले में 10 हजार 591 छात्राओं को साइकिल वितरित की जानी है। इनमें से लगभग 5 हजार छात्राओं को साइकिल वितरित की जा चुकी है , जबकि शेष छात्राओं को अब तक साइकिल वितरित नहीं की जा सकी है। गौरतलब है कि मौजूदा सत्र में बालकों को भी साइकिल दिए जाने की तैयारी थी। इसके लिए सभी जिलों से नवमी कक्षा में अध्ययनरत बालकों की संख्या भी मंगाई गई थी। अंत समय में योजना को मूर्तरूप प्रदान नहीं किया जा सका और इस वर्ष केवल बालिकाओं को ही साइकिल दिए जाने का निर्णय लिया गया।
जल्द वितरण
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ,फिटिंग का कार्य जारी है। हम जल्द से जल्द वितरण कर देंगे। छात्राओं को दिक्कत ना हो, इसका पूर्ण रूप से ध्यान रख रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS