Action : सरकारी कर्मियों ने किया सियासी पोस्ट, प्रत्याशी ने उठाए सवाल तो हरिभूमि डाट काम ने किया प्रकाशित.. दो शिक्षकों को मिल गया नोटिस

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा(Sonhat Assembly) से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने एक बार फिर प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। रेणुका सिंह(Renuka Singh) ने फेसबुक पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरतपुर रविप्रताप सिंह के शिक्षक भाई उदय प्रताप सिंह की राजनीतिक पोस्ट को शेयर किया है। फेसबुक पोस्ट शेयर कर उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उनके इस कथन को haribhoomi.com ने प्रमुखता के साथ छापा था। हमारे प्रकाशन के बाद इस पूरे मामले में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा ने दो शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।
आचार संहिता उल्लंघन मामले में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा(District Election Officer Narendra Dugga) ने दो शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन(Chhattisgarh Teachers Association) के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और शिक्षक टी विजय गोपाल राव को नोटिस जारी किया गया है। साथ तीन दिन के भीतर जवाब पेश करने को कहा गया है, जवाब पेश नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि, शिक्षक उदय प्रताप सिंह भरतपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के भाई है। उदय प्रताप सिंह और टी विजय गोपाल राव ने कांग्रेस प्रत्याशी का फोटो पोस्ट कर कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो को टिकट मिलने की बधाई दी थी। शिक्षक के फेसबुक पोस्ट पर भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने आपत्ति जताते हुए आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। haribhoomi.com ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद दोनों टीचरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
दोनों शिक्षकों के इस पोस्ट के बाद जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा ने जारी किया नोटिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS