कराटे मास्टर याकूब के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, हिंदू भाईयों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने दी ईदी

कोरिया. हरिभूमि की जन सरोकारी पत्रकारिता का एक बार फिर असर हुआ है। हरिभूमि में खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार का दिल पसीजा और उन्होंने एक जरूरतमंद व्यक्ति की इलाज के मदद के लिए आदेश जारी किया है। हिन्दू भाइयों के ईदी के बाद अब कराटे मास्टर याकूब को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ईदी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अब कराटे मास्टर याकूब का इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में होगा। इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
बिल का भुगतान करेगी राज्य सरकार
गौरतलब है कि इस बाबत आज एक आदेश राज्य नोडल एजेंसी मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना द्वारा जारी किया गया। जिसमें अस्पताल को सम्पूर्ण इलाज के लिए निर्देशित किया गया है। इलाज के खर्च का बिल अब अस्पताल राज्य शासन को भेजेगी और भुगतान राज्य शासन करेगी।
क्या है मामला
गौरतलब है कि नगर पालिका कार्यालय में कराटे मास्टर को राजधानी रामकृष्ण केयर में इलाज के लिए करीब 5 लाख रुपये की जरूरत थी। जिसकी खबर हरिभूमि के 15 मई के अंक में ईद के दिन मुस्लिम कराटे मास्टर के इलाज के लिए हिन्दू भाइयों ने दी एक लाख की ईदी शीर्षक से प्रकाशित की थी। जिसके बाद से लोगों ने मास्टर याकूब के इलाज के मदद के लिए हाथ बढ़ाया था।
विधायकों व संसदीय सचिव ने किया था आग्रह
बता दें कि कराटे मास्टर याकूब खान के इलाज के सहायता के लिए क्षेत्रीय विधायकों के साथ साथ संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने आग्रह किया था। इस मामले से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए मदद का आग्रह किया था जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से इलाज कराने का आग्रह किया था।
पत्नी ने कहा- शुक्रिया अब दुआ की जरूरत
पत्नी बोली अब दुआ की जरूरत, दुआ कीजिये कराटे मास्टर याकूब की पत्नी नसरीन फातिमा ने इलाज में मिली मदद के लिए हरिभूमि और राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि अब मास्टर याकूब को बचाने के लिए दुआ की जरूरत है वो वेंटिलेटर पर है। नसरीन फातिमा में गुजारिश की है कि मास्टर याकूब को बचाने के लिए दुआ कीजिये।
पत्र मिलते ही सीएम ने लिया एक्शन
स्वास्थ्य मंत्री का पत्र मिलते ही मुख्यंमत्री ने आवेदन पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से इलाज के लिए अपनी स्वीकृति दी और विभाग ने आदेश जारी किया गया।
रामकृष्ण अस्पताल में होगा इलाज
कराटे मास्टर याकूब को हिन्दू भाइयों के ईदी के बाद मुख्यमंत्री ने ईदी दी है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अब कराटे मास्टर याकूब का इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में होगा। इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इलाज के खर्च का बिल अब अस्पताल राज्य शासन को भेजेगी और भुगतान राज्य शासन करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS