राज्यपाल ने 10वीं,12वीं के सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं, कहा-'महत्वपूर्ण पड़ाव पार'

राज्यपाल ने 10वीं,12वीं के सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं, कहा-महत्वपूर्ण पड़ाव पार
X
सुश्री उइके ने कहा है कि- ‘विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान।’ पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।

उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। सुश्री उइके ने कहा है कि- 'विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मैं इसके लिए उन्हें भी बधाई देती हूं। उन्होंने परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होने की सलाह दी और कहा कि इसे ही चुनौती मानकर आगे बढ़ें, उन्हें निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।'

Tags

Next Story