ब्रेकिंग न्यूज: राज्यपाल का बालोद दौरा, शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस में होगी शामिल

ब्रेकिंग न्यूज: राज्यपाल का बालोद दौरा, शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस में होगी शामिल
X
Governor's visit to Balod, Shaheed Veernarayan Singh will be involved in Martyrdom Day

बालोद। छत्तीसगढ़ महामहिम राज्यपाल अनुसूइया उइके आज बालोद जिले के दौरे पर निकली है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा 3 दिवसीय चलने वाले वीर मेला का आज शुभारंभ किया जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यपाल करेगी। उसके बाद गुरुर ब्लाक के राजाराव पठार में आयोजित शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस में शामिल होगी। साथ ही आयोजित आदिवासी लोक कला महोत्सव एवं वीर मेला कार्यक्रम में भी शामिल होगी। राज्यपाल अनुसूइया उइके सड़क मार्ग से बालोद पहुंचेगी।

Tags

Next Story