ग्रामीण बैंक मैनेजर की मनमानी : खाताधारक किसान परेशान, केवाईसी कराने के लिए पड़ रहा है भटकना

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ग्रामीण बैंक में मनमानी का मामला सामने आया है। किसान केवाईसी के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। बैंक मैनेजर केवाईसी करने के लिए मना कर रहे हैं। इसके बाद किसानों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी शिव भजन सिंह मरावी से किया गया है। यह पूरा मामला ग्राम पंचायत बरकटिया बड़वार बोंगा का है।
ग्रामीण ने बताया कि, गोविंदपुर के ग्रामीण बैंक के मैनेजर के मनमानी कर रहे हैं। ना ही वे बैंक में किसानों का केवाईसी कर रहे हैं और ना ही खाता में एंट्री करते हैं। इससे किसान बहुत परेशान हैं। केवाईसी के लिए किसान कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे है। किसान जब बैंक मैनेजर को केवाईसी करने को बोलते हैं तो वह जो करना है कर लो बोलता है। परेशान होकर किसान इसकी शिकायत लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन सिंह मरावी के पास पहुंचे। इसके बाद शिवभजन मरावी ने बैंक मैनेजर को फोन लगाया, लेकिन बैंक मैनेजर ने उसका फ़ोन नहीं उठाया। तब उन्होंने तत्काल जिले के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की।
कलेक्टर से की जाएगी शिकायत
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि, वहीं गोविंदपुर बैंक का समस्या को सुधार करने के लिए जिले की कलेक्टर चर्चा कर समस्या को समाधान करने की मांग की जाएगी। गोविंदपुर ग्रामीण बैंक के मैनेजर का शिकायत कई बार मिली है। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बैंक मैनेजर ग्रामीणों को परेशान ना करें। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS